windows-defender-kya-hai

Windows Defender Kya Hai – इसे Best Antivirus क्यूँ कहा जाता है?

इस लेख में आप लोगों को बताऊंगा की Windows Defender Kya Hai और इसे किस तरह Activate किया जाता है और इसके साथ में आपको इस Antivirus के सभी तरह के फीचर बताऊंगा| जो लोग Windows Operating System इस्तेमाल करते हैं उन्हें इस लेख को जरुर पूरा पढना चाहिए क्यूंकि यह उनके बहोत काम आ सकता है|

आप लोगों में से ज्यादातर लोग ऐसे होंगे जिन्हें Microsoft Defend Kya Hai मालूम नहीं होगा तो आप लोगों को चिंता करने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है क्यूंकि मैंने इस लेख में मैंने इस Antivirus की सभी जानकारी दी है जिसे जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें|

Microsoft Defender Kya Hai – माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर क्या होता है?

हम जिस तरह अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं उसी तरह हम अपने कंप्यूटर का भी ख्याल रखते हैं यानि की उसे वायरस, मैलवेयर और हैकर से बचाते हैं क्यूंकि इन सभी की वजह से हमारे कंप्यूटर की कार्यक्षमता बहोत ख़राब हो जाती है जिस वजह से हमें अपने कंप्यूटर की भी वायरस से सुरक्षा करनी पड़ती है|

Windows Defender एक ब्राउज़र के साथ संबोधित एंटीवायरस सुरक्षा सॉफ़्टवेयर है, जो के संस्थान को कंप्यूटर के साथ कार्य करने के लिए संक्रमण से बचाता है। यह कंप्यूटर को स्वचालित रूप से सुरक्षित रखता है और संक्रमण को पता करता है और इसे संशोधित करता है।

Windows Defender कंप्यूटर को संक्रमण से बचाने के लिए बनाया गया एक सुरक्षा सॉफ़्टवेयर है। यह कंप्यूटर को स्वचालित रूप से सुरक्षा प्रदान करता  है और संक्रमण का पता लगाकर उसे ठीक करता है इसी वजह से यह हमारे कंप्यूटर के लिए बहोत जरुरी है। यह संक्रमण सुरक्षा के लिए स्वचालित स्कैन करता है, संक्रमण पता करता है और संशोधित करता है, संक्रमण अवरोध को सुरक्षित रखता है, संक्रमण अवरोध संशोधन करता है, संक्रमण को अपने स्वयं से समाप्त करता है और संक्रमण को ब्लॉक करता है।

What is Windows Defender in Hindi – विंडोज डिफेंडर क्या है?

हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को कई तरह का खतरा होता है जैसे की वायरस, मैलवेयर, ट्रोजन हॉर्स और इन सभी से हम अपने कम्पुटर को बचाने के लिए Antivirus का इस्तेमाल करते हैं|

आज के समय कई तरह के Antivirus उपलब्ध हैं जिनमे से कुछ Free हैं तो कुछ Paid हैं| हमारे कंप्यूटर में जब भी कोई वायरस आ जाता है तो हम सबसे पहेले इन्हीं एंटीवायरस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमे जो फ्री होते हैं वो सही तरीके से वायरस को Remove नहीं करते जिस वजह से वायरस का वापस आने का खतरा रहेता है|

आप लोग वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए इंटरनेट से कई तरह के एंटीवायरस इनस्टॉल करते हैं लेकिन में आपको इस लेख में एक ऐसे एंटीवायरस के बारे में बताऊंगा जो Windows Operating System में पहेले से ही मौजूद होता है|

Windows Defender एक ऐसा एंटीवायरस है जो Real Time में वायरस के संक्रमण का पता लगाता है और उसे जड़ से नष्ट करके कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है| लेकिन बहोत से लोगों को इस एंटीवायरस के बारे में जानकारी नहीं है जिस वजह से वह सीधे इंटरनेट से एंटीवायरस इनस्टॉल कर लेते हैं और वह इतने असरकारक भी नहीं होते|

Windows Defender एक तरह का Application Software है जो Windows OS में पहेले से ही इनस्टॉल होता है और यह फ्री भी होता है| जब हम इसे Activate करते हैं तो यह हमारे कंप्यूटर को Computer Virus और दुसरे सभी Malicious Software से बचाता है|

यह एक ऐसा एंटीवायरस है जो हमारे सिस्टम को Real Time Protection देता है यानि की जब हम किसी Malicious Application या Software को इनस्टॉल करते हैं तो वह हमें एक मेसेज भेजता है जैसे की “This Application is harmful for your device” |

windows-defender-kya-hai
विंडोज डिफेंडर क्या है

How to Activate Windows Defender – विंडोज डिफेंडर को कैसे एक्टिवेट करें?

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows Defender को Activate करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • Step 1: अपने कंप्यूटर में Left Side में Search Button को दबाएँ और उसमे लिखें Windows Defender
  • Step 2: इसके बाद आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे आपको इस पर “Turn Windows Defender Firewall on or off” Click करना होगा जिसके बाद आपके कंप्यूटर में विंडोज डिफेंडर On हो जायेगा| लेकिन अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज डिफेंडर पहेले से ही On है तो वह Off हो जायेगा|
Windows Defender क्या काम करता है?
  • जैसा की मैंने आपको बताया की विंडोज डिफेंडर एक एंटीवायरस है जिस वजह से यह हमारे कंप्यूटर को कई तरह के खतरे से बचाता है जो इन्टरनेट से जुड़े हुए हैं जैसे की कई तरह के Malicious Program जो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप की कार्यक्षमता को ख़राब करके रख देते हैं|
  • Windows Defender हमारे कंप्यूटर को कई तरह की Security देता है जिनमे से कुछ मुख्य यह हैं, जो हमारे कंप्यूटर के लिए बहोत जरुरी है|
  • विंडोज डिफेंडर का सबसे मुख्य कार्य हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को Virus, Malware, Trojan Horse, Worm जैसे खतरों से बचाना होता है|
  • यह हमारे कंप्यूटर की परफॉरमेंस को बनाये रखता है जिस वजह से हमारा कंप्यूटर स्पीड में सभी टास्क को पूरा कर सकता है और उसकी प्रोसेसिंग स्पीड भी सही रहेती है|
  • जब हमारा कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट होता है तब यह हमारे कंप्यूटर में Third Party Application को इनस्टॉल नहीं होने देता है|
  • यह हमारे सिस्टम में मौजूद सभी Applications को Security देता है और उन्हें सुरक्षित रखता है और इसके साथ यह User Account को अच्छे से Protection देता है|
Features Of Windows Defender in Hindi

मैंने आपको यह तो बता दिया की Windows Defender Kya Hai और अब में आपको इसके Features बताऊंगा जो दुसरे सभी एंटीवायरस की तुलना में बहोत अच्छे हैं|

  • विंडोज डिफेंडर को इस्तेमाल करने पर हमारे कंप्यूटर की स्पीड पर कोई फरक नहीं पड़ता लेकिन जब हम इन्टरनेट से दुसरे एंटीवायरस इनस्टॉल करते हैं तो उससे हमारे कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाती है|
  • यह हमें Firewall और Network Protection जैसी सिक्यूरिटी प्रदान करता है|
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसे इन्टरनेट से इनस्टॉल करना नहीं पड़ता क्यूंकि यह Windows OS में पहेले से ही इनस्टॉल हुआ आता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह के कोई पैसे भी नहीं देने पड़ते क्यूंकि यह फ्री होता है|
  • इसका User Interface बहोत सरल होता है जिस वजह एक साधारण कंप्यूटर यूजर भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है|
  • यह हमारे डिवाइस को कई तरह के Threat से सुरक्षा प्रदान करता है जैसे की User Account Protection, Firewall & Network Protection, Device Performance |

FAQs – Windows Defender के बारे में पूछे जानेवाले सवाल

विंडोज डिफेंडर क्या है?

विंडोज डिफेंडर Microsoft द्वारा बनाया गया एक एंटीवायरस है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्वयं इनस्टॉल हुआ आता है और यह बिलकुल फ्री होता है|

विंडोज डिफेंडर क्या काम करता है?

विंडोज डिफेंडर हमारे कंप्यूटर को Malicious Application, Files, Software से बचाता है और जब हमारा डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होता है तो वह Infected Websites और Third Party Application से भी बचाता है|

Windows Defender सही है या Paid Antivirus?

Windows defender बिलकुल फ्री होता है और इससे कंप्यूटर की स्पीड भी स्लो नहीं होती लेकिन जब हम Paid Antivirus इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं और इससे हमारे कंप्यूटर की स्पीड भी स्लो हो जाती है|

Conclusion – Windows Defender Kya Hai

इस लेख की शुरुआत में मैंने आपको बताया की Windows Defender Kya Hai और इसे इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे हैं और इसके बाद मैंने आपको बताया की इसे किस तरह एक्टिवेट किया जाता है और इसके फीचर क्या हैं| इस तरह मैंने आपको विंडोज डिफेंडर के बारे में सभी तरह की जानकारी दी और आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं|

इन्हें भी जरूर पढ़ें.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.