vpn-kya-hai

VPN Kya Hai – फायदे, नुकशान और कैसे काम करता है

इस लेख में आपको VPN की सभी जानकारी दूंगा की VPN Kya Hai, इसका इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है और इसे किस तरह इस्तेमाल किया जाता है| VPN से जुडी सभी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें|

आज के समय सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि इन्टरनेट के बिना आज जीवन अधुरा है| जब भी इन्टरनेट पर सुरक्षित रहेने की बात आती है तो सबसे पहेले VPN का नाम आता है क्यूंकि यह हमारी डिटेल सभी से छुपाकर रखता है जिसकी वजह से Hacker द्वारा hack होने का खतरा कम हो जाता है|

जैसा की मैंने पहेले बताया की इन्टरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ चूका है जिसकी वजह से आज सभी तरह के काम जैसे की पैसों का लेन-देन, बैंकिंग, स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग, ऑनलाइन खरीददारी, सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ चूका है|

जब पूरा जमाना ही डिजिटल हो गया है तो चोर भी डिजिटल तरीके से चोरी करने लगे हैं जिनको हैकर के नाम से जाना जाता है| इन्ही हैकरों से इन्टरनेट पर मौजूद हमारी जानकारी को सुरक्षित करने के लिए हमें VPN का इस्तेमाल करना जरूरी होता है|

VPN Kya Hai इसे आसान शब्दों में कहा जाए तो यह एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित करने का काम करती है| इसी के साथ यह यूजर की असली लोकेशन और जानकारी को गोपनीय रखता है जिसकी वजह से हैकर यूजर को हैक नहीं कर सकता|

vpn-kya-hai
VPN in Hindi

What is VPN in Hindi – वीपीएन क्या है?

पिछले कुछ सालों से इन्टरनेट की दुनिया ने बहोत तरक्की की है जिसकी वजह से मोबाइल और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहोत ज्यादा बढ़ गया है| इन्टरनेट का इस्तेमाल ज्यादा होने की वजह से Social Media और Google का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा बढ़ा है जिसकी वजह से आज करोड़ों लोग इन्टरनेट पर कुछ न कुछ सर्च करते ही रहेते हैं और यह सभी सर्च गूगल संग्रह करके रखता है|

इन सभी सर्च में से कुछ सर्च ऐसे होते हैं जिनको गुप्त रखना बहोत जरूरी होता है, इसी वजह से आज VPN का इस्तेमाल करना जरूरी होता है| VPN का इस्तेमाल करके हम इन्टरनेट पर सर्च की गयी जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं| 

इन्टरनेट के जितने फायदे हैं उतने ही इसके नुकशान है जिनमे से एक यह है की हम हमारी detail को ऑनलाइन सभी को नहीं दिखा सकते क्यूंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमारी detail का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं| इन्ही जरूरी detail को दूसरों से छुपाने के लिए हम VPN का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि यह हमारे IP एड्रेस के साथ हमारी identity को भी दूसरों से छुपता है जिसकी वजह से हम अपने आपको इन्टरनेट पर सुरक्षित महेसूस कर सकते हैं|

VPN Meaning in Hindi – विपीएन का क्या मतलब होता है?

VPN का meaning Virtual Private Network होता है मतलब की एक ऐसा नेटवर्क जिसकी मदद से हम अपने आपको इन्टरनेट पर सुरक्षित कर सकते हैं|

वीपीएन का इस्तेमाल ज्यादातर वही लोग करते हैं जो Online ज्यादा काम करते हैं जैसे की Businessman, Bank, Government, Education Institute और वह लोग जो Online Payment ज्यादा करते हैं| इन सभी लोगों को VPN का इस्तेमाल करना जरूरी होता है क्यूंकि इनका डाटा दूसरों तक पहोंच गया तो इनको बहोत नुकशान हो सकता है जैसे की इन लोगों का डाटा हैकर तक पहोंच गया तो हैकर इन्हें Blackmail कर सकते हैं और इनके डाटा के बदले इनसे पैसे भी मांग सकते हैं|

VPN Kya Hota Hai इसे सही से समझाया जाए तो यह एक एक Private Network होता है जिसकी मदद से हम अपने Network को पहेले से ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं और अपने किंमती Detail को सभी से छुपा सकते हैं| VPN को हम सभी तरह के Device में चला सकते हैं जैसे की Computer, Laptop और Mobile |

Internet पर कई सारी ऐसी Website होती हैं जो किसी न किसी देश में प्रतिबंधित होती हैं लेकिन कोई व्यक्ति चाहे तो उन प्रतिबंधित Website को इस्तेमाल कर सकता है| जी हाँ VPN हमें हमारे देश में प्रतिबंधित Website चलाने की सुविधा देता है| हम वीपीएन के जरिये अपना IP Address बदलकर किसी भी प्रतिबंधित Website का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं|

How VPN Works in Hindi – VPN कैसे काम करता है?

हमें कभी Internet पर उन विडियो और वेबसाइट को एक्सेस करने की जरुरत होती है जो हमारे देश में प्रतिबंधित होती हैं या फिर हम कभी यह चाहते हैं की हम इन्टरनेट पर जो भी सर्च कर रहें है उसकी जानकारी किसी को पता न चले जिसकी वजह से हम VPN का इस्तेमाल करते हैं|  तो चलिए जानते हैं की VPN कैसे काम करता है|  

हम Internet पर जब भी कुछ सर्च करते हैं तो उसकी सारी जानकारी ISP (Internet Service Provider) तक पहोंच जाती है क्यूंकि ISP के पास हमारा IP Address के साथ सभी डिटेल होती है जैसे की हमारी Identity, Name, Address होता है और कभी कभी हमारी यह जानकारी Government को भी पता चल जाती है|

लेकिन जब हम वीपीएन का इस्तेमाल करके Internet पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उसकी जानकारी किसी को पता नहीं चलती यहाँ तक की ISP को भी नहीं क्यूंकि जब हम वीपीएन से कनेक्ट होते हैं तो हमारा नेटवर्क प्राइवेट हो जाता है यानि की वह पूरी तरह से Encrypt हो जाता है जिसकी वजह से हमारा IP Address किसी को पता नहीं चलता और हम सुरक्षित रूप से इन्टरनेट चला सकते हैं|

वीपीएन से कनेक्ट होने के बाद जब कोई हमें ट्रेक करता है तो वह सिर्फ वीपीएन तक ही पहोंच पाता है और वह इसके आगे हमें ट्रेक नहीं कर पाता क्यूंकि अब यहाँ से हमारा नेटवर्क Encrypt हो जाता है जिसकी वजह से वह हमारा IP Address पता नहीं लगा पाते और हम इन्टरनेट पर safe हो जाते हैं|

vpn-kya-hai-in-hindi
What is VPN in Hindi

What does VPN do in Hindi – VPN क्या काम करता है?

VPN एक साधारण नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने का काम करता है ताकि VPN Client का डाटा पूरी तरह से गुप्त रह सके|

VPN Protocol एक ऐसा माध्यम होता है जो VPN Client और VPN Server के बीच एक ऐसी Tunnel बनाता है जिसे कोई दूसरा access नहीं कर सकता और VPN Client गुप्त रहकर आसानी से VPN server से डाटा की आप-ले कर पाता है|

How to use VPN in Computer in Hindi – Computer में VPN कैसे use करें?

आज के समय वीपीएन का इस्तेमाल करना बहोत ही आसान हो गया है| Computer में VPN use करने का तरीका यह है:

आपको सबसे पहेले अपने Computer में VPN Software install करना होगा|

इसके बाद VPN को open करके Sign in करना होगा|

Sign in करने के बाद हमें VPN को On करना होगा|

VPN on करने के बाद उसमे दी गयी सभी Setting complete करनी है|

इस तरह हम किसी भी Computer में VPN use कर सकते हैं|  

How to use VPN in Mobile in Hindi – Mobile में VPN कैसे use करें?

हम Computer की तरह Mobile में भी VPN use कर सकते हैं| मोबाइल में वीपीएन use करने का तरीका यह है:

सबसे पहेले हमें अपने मोबाइल में Play Store या App Store से VPN Application को डाउनलोड करना है|

Application डाउनलोड होने के बाद उसे open करना है, open करने के तुरंत बादक उसमे location set करने का विकल्प आएगा जिसमे आप पसंद की किसी भी location को set कर सकते हैं|

Location set करने के बाद हमें VPN को connect करने का का बटन दिखेगा जिसकी मदद से हम अपने Web Browser को वीपीएन से connect कर सकते हैं|

Connect बटन पर क्लिक करते ही VPN हमारे मोबाइल में on हो जायेगा और हम सुरक्षित रूप से इन्टरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे|

इस तरह से हम हमारे मोबाइल में बड़ी आसानी से VPN use कर सकते हैं|

Which VPN is Best for android smartphone in Hindi – Android Smartphone के लिए कौन से VPN Best है?

आज के समय Smartphone के लिए बहोत सारे VPN Service Provider हैं जो काफी अच्छी सर्विस देते हैं| इन सभी में से मैंने Best VPN Service Provider की एक लिस्ट बनायीं है जो यह है:

  • Express VPN
  • Norton Secure VPN
  • Surfshark
  • Atlas VPN
  • IPVanish
  • Cyber Ghost
  • Private Internet ACCESS
  • ZenMate

Which VPN is Best for Computer in Hindi – Computer के लिए कौन से VPN Best है?

Smartphone की तरह Computer के लिए भी काफी VPN Service Provider है जिनकी लिस्ट यह है:

  • LifeLock
  • Nord VPN
  • Hotspot Shield
  • Vypr VPN
  • Speedify VPN
  • VPN Area
  • Windscribe VPN
  • Express VPN
  • Proton VPN
  • Tunnel Bear
Advantages of VPN in Hindi – VPN के फायदे

VPN Kya Hai यह तो आप लोगों को पता चल गया होगा तो चाहिये अब इस VPN इस्तेमाल करने के फायदे जानते हैं| वीपीएन इस्तेमाल करने के बोट सारे फायदे हैं जो यह हैं|

जो लोग हंमेशा Privacy को लेकर चिंतित रहेते हैं उन लोगों की समस्या का समाधान VPN है क्यूंकि यह यूजर की असली Identity और location को दूसरों से छुपाकर रखता है|

जब हम अपने नेटवर्क को VPN से जोड़ते हैं तो हमारे डाटा की सुरक्षा में काफी ज्यादा इजाफा हो जाता है और कोई बहार का नेटवर्क हमारे डाटा को किसी प्रकार का कोई नुकशान नहीं पहोंचा सकता|

जो लोग Internet पर होनेवाले Fraud और Scam से बचना चाहते हैं उन लोगों को इस सर्विस का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए|

आज के समय हम किसी भी समय किसी भी जगह से वीपीएन सर्विस का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं|

किसी भी तरह की file और data को बड़ी आसानी और स्पीड से किसी को भी भेज सकते हैं|

इस सर्विस का इस्तेमाल करके हम किसी भी Website को गुप्त (anonymously) तरीके से चला सकते हैं|

इस सर्विस की मदद से हम आसानी से अपना IP Address बदल सकते है जिसके बाद कोई भी हमें ट्रेक नहीं कर सकता|

VPN की मदद से हम किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वेबसाइट को चला सकते हैं|

जो नेटवर्क वीपीएन द्वारा कनेक्ट होता है उसे हैकर द्वारा हैक होने का खतरा बहोत ही कम हो जाता है|

Disadvantages of VPN in Hindi – VPN के नुकशान

जिस तरह VPN के फायदे हैं उसी तरह इसके कई नुकशान भी है जिनसे आपको वाकिफ होना जरूरी है| वीपीएन के नुकशान कुछ इस प्रकार हैं:

आज बहोत सारे VPN Service Provider मौजूद हैं जिनके अपने अपने कुछ नियम हैं जिसकी वजह से हमारी Privacy VPN Service पर निर्भर करती है की हम कौनसी VPN Service लेते हैं|

कुछ देश ऐसे हैं जहाँ आज के समय VPN का इस्तेमाल करना एक अपराध है जैसे की North Korea, Iraq, Belarus |

जो VPN डाटा की ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं उनकी किंमत भी बहोत ज्यादा होती है जिसकी वजह से सभी लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते|

जब हम मोबाइल में VPN चालू करते हैं तो data consumption बहोत ज्यादा होता है जिसकी वजह से Wi-Fi का इस्तेमाल करना पड़ता है|

VPN हमें किसी भी तरह के Cyber Attack से बचाने की 100% गारंटी नहीं देता और यह Malware और Phishing Attack के सामने ज्यादा कड़ी सुरक्षा नहीं दे पाता|

VPN का इस्तेमाल करने से यूजर की जानकारी किसी दुसरे को पता नहीं चल पाती लेकिन VPN Provider के पास वो सारी जानकारी संग्रह रहेती है|

सभी VPN Service Provider भरोसेमंद नहीं होते क्यूंकि वह यूजर की सारी जानकारी किसी तीसरे पक्ष को बेच देते हैं|

Benefits of Premium (Paid) VPN in Hindi – Premium VPN इस्तेमाल करने के फायदे

आज वीपीएन की सर्विस Free और Premium दोनों तरह की मिलती हैं जिसकी वजह से कुछ लोग सोचते हैं की जब फ्री में मिल रहा है तो पैसे क्यूँ दें| फ्री वीपीएन के पीछे की हकीकत कुछ और ही है क्यूंकि वहां आपका डाटा सुरक्षित नहीं रहेता और कभी-कभी तो कुछ फ्री वीपीएन प्रोवाइडर यूजर का डाटा किसी Third Party को बेचकर पैसे कमाते हैं|

इसलिए हो सके तो Premium VPN Service ही इस्तेमाल करनी चाहिए क्यूंकि यहाँ हमारा डाटा सुरक्षित रहेता है|

Premium VPN Service Provider हंमेशा यूजर को इन्टरनेट पर सुरक्षा की पूरी गारंटी देता है|

Paid VPN में सर्वर की स्पीड काफी अच्छी होती है और इनमे Ads नहीं दीखते हैं|

Paid VPN Provider यूजर को 24/7 सपोर्ट देते हैं जिस वजह से यूजर किसी भी तरह की Problem का तुरंत निकाल ला सकता है|

VPN का इस्तेमाल किसे करना चाहिए?

VPN इस्तेमाल करने के बहोत सारे फायदे हैं जिस वजह से सभी को इसका इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन जब बात Premium VPN की आती है तो हर कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर सकता इसलिए जो लोग सिर्क मनोरंजन के लिए ही इन्टरनेट चलाते है वो लोग VPN का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो भी चलेगा|

जो लोग Banking, Online Payment, Online Shopping, Cryptocurrency, Trading करते है यस फिर जो लोग Education, Organization, Agency से जुड़े हुए हैं उन लोगों की हर हाल में VPN का इस्तेमाल करना चाहिए|

क्या Free VPN का इस्तेमाल करना सही है?

Free VPN इस्तेमाल करना सही है या गलत यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस काम के लिए वीपीएन इस्तेमाल कर रहे हैं अगर आप Internet Surfing करना चाहते हैं या फिर किसी प्रतिबंधित वेबसाइट चलाना चाहते हैं तो आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं|

लेकिन जब आप इन्टरनेट पर कोई महत्वपूर्ण काम करना चाहते है जैसे की Trading, Online Payment, Cryptocurrency या फिर आप अपनी जानकारी को दूसरों से छुपाने की 100% गारंटी चाहते हैं तो आपको Free VPN का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्यूंकि कभी कभी Free VPN Provider यूजर की जानकारी Third Party को भी बेच देते हैं और इसके साथ वह 100% सुरक्षा की गांरंटी नहीं देते|

FAQs – VPN के बारे में पूछे जानेवाले सवाल

VPN का पूरा फुल फॉर्म क्या है?

VPN का पूरा Full Form Virtual Private Network होता है और यह इन्टरनेट पर यूजर को सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है|

क्या हमें Free VPN का इस्तेमाल करना चाहिए?

Free VPN यूजर के डाटा की सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं देते और कभी कभी यह यूजर के डाटा को किसी तीसरे पक्ष को बेच देते हैं| इसलिए हो सके तो Premium VPN ही इस्तेमाल करना चाहिए|

गेम खेलने के लिए कौन सा वीपीएन बेस्ट है?

Speedify और Nord VPN गेम खेलने के लिए अच्छे हैं|

VPN का use करना सही है या गलत?

VPN हमें इन्टरनेट पर सुरक्षा प्रदान करता है और हमारी identity और location को दूसरों से छुपाता है जिस वजह से हमें वीपीएन जरूर इस्तेमाल करना चाहिए|

Conclusion – VPN Kya Hai

इस लेख की शुरुआत में हमने जाना की VPN Kya Hai और यह किस तरीके से क्या काम करता है फिर हमने VPN के फायदे और नुकशान के बारे में जाना और VPN को Computer या Mobile में कैसे इस्तेमाल किया जाता है यह जाना| इस तरह आपको मैंने वीपीएन के बारे में सभी जानकारी दी है| आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं|

इन्हें भी जरुर पढ़ें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.