VFX Technology Kya Hai – इसे फिल्मों में क्यूँ इस्तेमाल कीया जाता है?

इस लेख में आपको बताऊंगा की VFX Technology Kya Hai और इसमें ऐसी कौन सी ख़ास बात है की हॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मों में इसका बहोत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है|

दोस्तों अगर आप VFX Technology के बारे में सब कुछ जानना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्यूंकि इसमें मैंने VFX से जुडी हुई लगभग सभी तरह की जानकारी इस लेख में दी है|

What is VFX Technology in Hindi? – वि ऍफ़ एक्स क्या होता है?

आज जब हम हॉलीवुड या बॉलीवुड फ़िल्में देखते हैं तो उनमे हमें कुछ ऐसे द्रश्य दिखाए जाते हैं जो पूरी तरह से असंभव होते हैं या फिर वह पूरी तरह से काल्पनिक होते हैं| इस प्रकार के द्रश्यों को बनाने के लिए ही VFX का इस्तेमाल किया जाता है|

VFX ने आज के समय की फिल्मों में जैसे जान डाल दी है क्यूंकि इसकी मदद से हमें कुछ ऐसे अद्भुत द्रश्य दिखाए जाते हैं जिनकी हम सपने में भी कल्पना नहीं कर सकते और इन्हीं द्रश्यों की वजह से हम फिल्म का काफी ज्यादा मजा ले पाते हैं|

VFX में Graphics और Animation का इस्तेमाल किया जाता है और इसके इस्तेमाल से एक साधारण विडियो में Special Effects को Add किया जाता है जिसके बाद उस विडियो का द्रश्य ही पूरी तरह से बदल जाता है|

VFX Meaning in Hindi – VFX का मतलब क्या है?

VFX Meaning यानी की VFX का मतलब Visual Effects होता है या फिर हम VFX Full Form को भी Visual Effects बोल सकते हैं|

VFX को कोई आम इंसान नहीं बना सकता क्यूंकि इसके लिए एक खास प्रकार का ज्ञान होना जरुरी है जैसे की Video Editing और Graphics Designing |

VFX Technology Kya Hai इसे आसान शब्दों में कहा जाये तो इसकी मदद से किसी भी विडियो का Background और Sound बदल सकते हैं जैसे की उस विडियो में हम किसी ऐसी जगह को दिखा सकते हैं जो असल जिंदगी में कहीं पर मौजूद ही नहीं है|

आज के समय फिल्मों के अलावा डिजिटल विज्ञापन में भी VFX का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है क्यूंकि जब एक साधारण विडियो में Special Effects को Add किया जाता है तो वह विडियो बहोत ही आकर्षित लगती है|

इन आकर्षित विडियो की मदद से बड़ी बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों को बड़े आराम से लुभा सकती हैं और अपनी प्रोडक्ट की अच्छे से मार्केटिंग कर सकती हैं|  

vfx-kya-hai
VFX Kya Hai

How VFX works in Hindi – VFX कैसे काम करता है?

VFX में किसी विडियो को बनाया नहीं जाता बल्कि विडियो में Editing करके उसमे Special Effect डाले जाते हैं जिसके बाद उस विडियो का पूरा Background ही बदल जाता है|

फिल्मों में VFX का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहेले जिस द्रश्य में VFX डालना है उसे साधारण तरीके से फिलमाया जाता है और उस द्रश्य को फिलमाते समय Green या फिर Blue रंग के Background का इस्तेमाल किया जाता है|

आम तौर पर जिस द्रश्य को VFX में बदलना होता है उसी को ही Green या Blue रंग के Background में फिलमाया जाता है जिस वजह से उस द्रश्य में बड़ी आसानी से Special Effect को डाला जा सके|

जब विडियो को Green Background में शूट कर लिया जाता है तो फिर उसमे VFX डालने के लिए एक खास प्रकार के Editing Software का इस्तेमाल किया जाता है और इस सॉफ्टवेर की मदद से उस Green Background में तरह तरह के Visual Effect को Add किया जाता है जिसके बाद वह विडियो बहोत ही आकर्षित लगती है|

इस तरह से फिल्म, विडियो और डिजिटल विज्ञापन में VFX Technology का इस्तेमाल किया जाता है|

Advantages of VFX in Hindi – VFX के फायदे क्या हैं?
  • फिल्म के जिस खतरनाक द्रश्य को फिलमाने के लिए जान का खतरा होता था आज उसी द्रश्य को VFX की मदद से बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है|
  • इस टेक्नोलॉजी की मदद से बड़ी बड़ी कंपनियाँ आकर्षित डिजिटल विज्ञापन बनाके अपने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं और अपना मुनाफा बाधा सकते हैं|
  • इस टेक्नोलॉजी को मनोरंजन के क्षेत्र में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है|
  • VFX की मदद से हम अपने विचारों को एक द्रश्य में बदल सकते हैं जिसके बाद हम उसे देख सकते हैं|
  • VFX की मदद से फिल्मों को एक नयी पहेचान मिली है और फिल्म देखने का हमारा नजरिया भी बदला है|
  • इसकी मदद से एक काल्पनिक वातावरण बनाया जा सकता है जो दिखने में बहोत ही शानदार होता है|
  • फिल्मों में उस जगह को बहोत ही आसानी से दिखाया जा सकता है जहाँ जाकर शूट करना असल में काफी मुश्किल या ना मुमकिन होता है|

Types of VFX in Hindi – VFX के कितने प्रकार हैं?

VFX यानि की Visual Effects के कई प्रकार हैं जिन्हें कई प्रकार के सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके बनाया जाता है|

Computer Generated Imagery (CGI)

CGI एक प्रकार का कंप्यूटर द्वारा बनाया हुआ एक द्रश्य होता है जो 2D और 3D में उपलब्ध होता है| इसमें कंप्यूटर की मदद से छवियों को बनाया जाता है और किसी विडियो को भी CGI की मदद से काफी दिलचस्प बनाया जा सकता है| इसमें 3D में बनायीं गयी छवियाँ ज्यादा बेहतर होती हैं| हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में Computer Generated Imagery का इस्तेमाल किया गया है|

Motion Capture

मोशन कैप्चर को ज्यादातर फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि इसका इस्तेमाल Action Scene को शूट करने के लिए किया जाता है| इसमें लाइव एक्शन फुटेज को हरे रंग के बैकग्राउंड में शूट किया जाता है जिसके बाद उसे Motion Capture द्वारा Match Moving तकनीक का इस्तेमाल करके एडिट किया जाता है|

VFX Artist कैसे बने और कौन सी Skill का होना जरुरी है?

आज के टेक्नोलॉजी के इस दौर में VFX Technology का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और भविष्य में भी इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहोत ज्यादा बढेगा क्यूंकि आज विडियो कंटेंट को बहोत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जिस वजह से सभी क्रिएटर अपनी विडियो को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित बनाने की कोशिश कर रहे है| इसी वजह से VFX Artist की मांग भी बढती ही जा रही है|

VFX Artist उसे कहते हैं जो फिल्मों और टेलीविज़न के लिए सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके एनीमेशन या विशेष प्रकार के द्रश्य बनाता है|

अगर आप एक VFX Artist बनना चाहते हैं तो आपके पास VFX या Animation के क्षेत्र में Bachelor Degree का होना बहोत जरुरी है क्यूंकि जब आप नौकरी के लिए जाओगे तो वहां सबसे पहेले आपकी शैक्षणिक लायकात पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा|

आपको अपनी कला को निखारने के लिए अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करना होगा और नए नए विडियो एनीमेशन टूल को इस्तेमाल करना सीखना होगा और ज्यादा से ज्यादा कलात्मक द्रश्यों को बनाना सीखना होगा|

VFX के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको शुरुआत में Internship पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्यूंकि इससे आपको बहोत सारी नयी नयी चीजों का अनुभव मिलेगा और इसके साथ आपको कुछ अनुभवी सलाहकार भी मिल सकते हैं जो आपको अच्छा मार्गदर्शन दे सकते हैं जो आपके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है|

यह वह VFX Software हैं जिन्हें सभी VFX Artist को इस्तेमाल करके अपनी कला को बेहतर बनाना चाहिए|

  • Adobe – After Effect
  • Autodesk – MAYA
  • Autodesk – 3Ds Max
  • SideFX – Houdini
  • Foundry – Nuke
  • Blackmagic Design – Fusion
  • Pixologic – ZBrush
  • Blender
  • Solid Angle – Arnold
  • Filmora

FAQs – VFX के बारे में पूछे जानेवाले सवाल

VFX क्या है हिंदी में बताइए?

VFX एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग एक ऐसे वातावरण या पात्रों को बनाने के लिए किया जाता है जो असल जिंदगी में मौजूद नहीं है या फिर उस द्रश्य को बनाने के लिए किया जाता है जिसे शूट करना नामुमकिन या जानलेवा होता है| इस तकनीक का इस्तेमाल ज्यादातर फिल्मों और टेलीविज़न के लिए किया जाता है|

वह कौन सी Indian Movie है जिनमे VFX इस्तेमाल किया गया है?

आज के समय भारत देश में बनने वाली कई फिल्मों में VFX का इस्तेमाल किया गया है जिनमे से कुछ प्रख्यात फ़िल्में यह हैं: Ra.One, Robot, Robot 2.0, Bahubali, Brahmastra, RRR, Krrish 3, Zero, Saaho

Conclusion – VFX Technology Kya Hai

इस लेख की शुरुआत में मैंने आपको बताया की VFX Technology Kya Hai और इसे किस तरह बनाया जाता है और यह किस तरह काम करती है और इसके बाद मैंने आपको VFX के फायदे और इसके प्रकार बताये और फिर मैंने आपको बताया की कोई भी इंसान एक VFX Artist कैसे बन सकता है और उसे किस प्रकार के ज्ञान की आवश्यकता होगी| इस तरह मैंने इस लेख में आपको VFX क्या है बताया और आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं|

इन्हें भी जरुर पढ़ें:

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.