इस लेख में आपको बताऊंगा की SSD Kya Hai और सभी कंप्यूटर में यह जरुरी क्यूँ होता है और इसके साथ यह भी बताऊंगा की SSD को इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे होते हैं| आप अगर एसएसडी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े|
सभी प्रकार के कंप्यूटर में डाटा या प्रोग्राम को सेव करने के लिए दो प्रकार की मेमोरी इस्तेमाल की जाती है| जिनमे एक होती है प्राइमरी मेमोरी और दूसरी होती है सेकेंडरी मेमोरी| प्राइमरी मेमोरी को RAM के नाम से भी जाना जाता है जो कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है और दूसरी होती है सेकेंडरी मेमोरी और इसमें दो तरह की डिस्क इस्तेमाल होती है एक होती है SSD और दूसरी HDD|
कंप्यूटर जब वर्किंग मोड में होता है तब RAM में डाटा सेव होता है और सेकेंडरी मेमोरी में यानि की SSD और HDD में आम तौर पर सभी प्रकार के डाटा अस्थायी समय के लिए सेव होते है| अभी तक कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी तरह के डाटा को स्टोर करने के लिए Dard Disk का ही इस्तेमाल होता था लेकिन अब सभी लोग SSD का इस्तेमाल करने लगे हैं और सभी कंप्यूटर एक्सपर्ट भी SSD को ही बहेतर मानते हैं|
What is SSD in Hindi – SSD क्या है?
SSD को Solid State Drive कहा जाता है जो कंप्यूटर में एक सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है| यह बिलकुल HDD की तरह ही होती है लेकिन इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए Semiconductor Chip का इस्तेमाल किया जाता है|
HDD में डाटा को स्टोर करने के लिए Flash Memory का उपयोग होता है लेकिन इसकी वजह से HDD की स्पीड थोड़ी स्लो हो जाती है इसी वजह से SSD में फ़्लैश मेमोरी की जगह Semiconductor Chip इस्तेमाल की जाती है जिसकी वजह से इसकी स्पीड तेज हो जाती है|
SSD को नयी टेक्नोलॉजी की मदद से अपडेट करके बनाया गया है जिसकी वजह से यह फ़ास्ट है और इसका वजन भी HDD के मुकाबले कम होता है| सभी कंप्यूटर निष्णांत भी एसएसडी को ही अपनी पहेली पसंद बताते हैं| इसे बनाने की पीछे मुख्य कारण यही है की कंप्यूटर को फ़ास्ट किया जा सके और Power Consumption कम हो|
जैसा की मैंने आपको पहेले बताया की SSD को बनाने में Flash Memory का इस्तेमाल होता है जिस वजह से इसमें कोई भी मूविंग पार्ट नहीं होता है और इसी वजह से इसमें से आवाज़ नहीं आती और इसका वजन भी कम होता है|
यह भी पढ़ें: लैपटॉप खरीदते समय किस जनरेशन का और कितनी कोर का प्रोसेसर लेना चाहिए?
यह भी पढ़ें: सभी दुकानदारों को Barcode Reader क्यूँ इस्तेमाल करना चाहिए?
यह भी पढ़ें: स्कूल और कॉलेज में Projector का इस्तेमाल क्यूँ बढ़ रहा है?
Meaning of SSD in Hindi – SSD क्या होता है?
SSD Kya Hai इसे आसान शब्दों में कहा जाए तो यह एक सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है जिसे Flash Memory की मदद से डाटा को स्टोर करने के लिए बनाया जाता है ताकि कंप्यूटर की स्पीड को बढाया जा सके और power consumption को कम किया जा सके|
यह ड्राइव हार्ड डिस्क का एक अपडेटेड वर्जन है जिसे नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है| यह हार्ड डिस्क की तरह ही डाटा को सेव करती है लेकिन इसमें किसी भी डाटा को सेव करने और शेयर करने की स्पीड हार्ड डिस्क से काफी ज्यादा होती है| आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Solid State Drive ही इस्तेमाल करनी चाहिए|
हमें एसएसडी की जरुरत इसलिए पड़ी क्यूंकि आज कंप्यूटर की दुनिया में Processor और RAM का बहोत विकास हो चूका है लेकिन फिर भी हमारे कंप्यूटर में एक कमी रहेती थी और वह यह की सेकेंडरी स्टोरेज में हमारे पास सिर्फ एक ही विकल्प था और उसकी स्पीड भी बहोत धीमी थी जिस वजह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक नया सेकेंडरी डिवाइस बनाने की जरुरत पड़ी जिसकी स्पीड भी ज्यादा हो और इस तरह SSD का अविष्कार हुआ जो आज बहोत फायदेमंद सभीत हुआ है और इसी की वजह से सेकेंडरी स्टोरेज में स्पीड की कमी भी दूर हो गयी है|

SSD कैसे काम करता है?
आप लोगों को बता दूं की Hard Disc में डाटा को स्टोर करने के लिए एक Magnetic Drive होती है जो गोल गोल घूमकर डाटा को सेव करती है या फिर उस डाटा को एक्सेस करने देती है| लेकिन Solid State Drive में ऐसा नहीं होता है क्यूंकि उसमे एक Semiconductor Chip होती है जो बड़ी आसानी से किसी भी डाटा को तेजी से स्टोर कर सकती है|
हार्ड डिस्क में मैग्नेटिक प्लेट घुमती रहेती है जिस वजह से उसमे से आवाज भी आती है लेकिन एसएसडी में कोई मैग्नेटिक प्लेट नहीं होती जिस वजह से इसमें से किसी प्रकार की कोई आवाज नहीं आती| SSD में बहोत सारी NAND Flash Chip होती जिसकी वजह से किसी भी प्रकार का डाटा बड़ी तेजी से हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में बाइनरी लैंग्वेज में स्टोर होता है यानि की 0 और 1 के फॉर्म में स्टोर होता है|
Types of SSD in Hindi – SSD कितने प्रकार के होते हैं?
आज के समय स्पीड और स्टोरेज क्षमता के हिसाब से कई प्रकार के SSD मार्केट में उपलब्ध है जिनमे से कुछ मुख्य प्रकार यह हैं:
SATA SSD Disc
SATA SSD को Serial Advanced Technology Attachment भी कहा जाता है| यह एसएसडी ड्राइव थोड़ी हार्ड डिस्क की तरह होती है जिस वजह से इसकी स्पीड भी कम होती है लेकिन फिर भी यह हार्ड ड्राइव से पांच गुना ज्यादा फ़ास्ट होती है| इस प्रकार की ड्राइव में 2.5 इंच वाली एसएसडी मुख्यरूप से ज्यादा इस्तेमाल होती है|
MINI SATA SSD Disc
यह SATA SSD Disc का ही एक वर्जन है जो साइज़ में थोडा छोटा होता है| इस ड्राइव को ज्यादातर छोटे डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है जैसे के छोटे कद के लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है की इसे कंप्यूटर में इस्तेमाल नहीं कर सकते|
M.2 SSD Disc
यह ड्राइव भी कद में छोटी होती है जिस वजह से इसका भी इस्तेमाल छोटे लैपटॉप और मोबाइल में ज्यादा किया जाता है लेकिन इसे कंप्यूटर में तभी इस्तेमाल किया जा सकता है जब कंप्यूटर के मदरबोर्ड में इसके लिए जगह दी गयी हो| इसकी स्पीड SATA SSD के मुकाबले ज्यादा होती है और इसकी महत्तम स्टोरेज क्षमता 2 Terabytes होती है
PCIE SSD Disc
PCIE SSD को Peripheral Component Interconnect Express SSD कहा जाता है| ऊपर बताई गयी सभी एसएसडी के मुकाबले इसमें Bandwidth ज्यादा होती है जिस वजह से इसकी स्पीड में इजाफा होता है| इसमें स्पीड और परफॉरमेंस काफी ज्यादा होती है जिस वजह से यह महँगी भी होती है इसीलिए आपको यह ड्राइव तभी इस्तेमाल करनी चाहिए जब आप कोई हाई सॉफ्टवेर इस्तेमाल करते हो या फिर आप गेम खेलते हो|
NVME SSD Disc
NVME SSD को Non Volatile Memory Express कहा जाता है| यह एक नयी जनरेशन की ड्राइव है जिसमे Flash Memory का इस्तेमाल किया जाता है| इस नयी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इस ड्राइव की परफॉरमेंस में सुधार होता है जिसकी वजह से हम किसी फाइल और डाटा को स्पीड में ट्रान्सफर कर सकते हैं| इसमें हम 10 सेकंड से भी कम समय में 20 GB डाटा आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं|
AIC SSD Disc
AIC SSD को Add In Card SSD कहा जाता है| इस ड्राइव की स्पीड भी ज्यादा होती है और इसे जिस कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स कार्ड हो उसमे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है|
Advantages of SSD – SSD के फायदे
- SSD Drive इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसकी स्पीड एक हार्ड ड्राइव के मुकाबले 30 से 40 गुना ज्यादा होती है| इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की SSD को इस्तेमाल करने से हमारे कंप्यूटर की स्पीड कितनी ज्यादा बढ़ जाती है|
- एसएसडी इस्तेमाल करने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है की यह Power Consumption कम करती है| जिस वजह से लैपटॉप की बैटरी जल्दी नहीं उतरती|
- यह ड्राइव जल्दी डैमेज नहीं होती और जल्दी ख़राब नहीं होती क्यूंकि इसमें किसी तरह का कोई भी मूविंग पार्ट नहीं होता| यह हार्ड ड्राइव के मुकाबले ज्यादा समय तक काम करती है यानि की इसका लाइफटाइम ज्यादा होता है|
- जैसा की आपको पहेले भी मैंने बताया इसमें कोई मूविंग पार्ट नहीं होता जिस वजह से इसमें से किसी तरह की कोई अवाज नहीं आती|
- एसएसडी ड्राइव ज्यादा गरमी उत्पन्न नहीं करती जिस वजह से हमारा कंप्यूटर ज्यादा गरम नहीं होता है|
- यह मजबूत और विश्वसनीय होती है जिस वजह से इसके हार्डवेर को जल्दी कोई नुकशान नहीं होता|
- यह कद में छोटी होती हैं जिसकी वजह से इनका वजन भी कम होता है|
- इसमें हार्ड ड्राइव के मुकाबले बड़ी आसानी से डाटा को रिकवर किया जा सकता है|
- जब एसएसडी को इस्तेमाल किये हुए ज्यादा समय हो जाता है तब भी इसकी कार्यक्षमता और स्पीड में ज्यादा फरक नहीं पड़ता|
- इनमे आप तौर पर किसी प्रकार की कोई खामी देखने को नहीं मिलती और अगर इनमे कोई खामी आ भी जाती है तो इनमे Error Correcting Code की सुविधा होती है जिस वजह से वह आसानी से ठीक हो जाती है|
Disadvantages of SSD – SSD के नुकशान
- इस ड्राइव को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुकशान यही है की इसकी किंमत हार्ड ड्राइव से बहोत ज्यादा होती है|
- इसमें स्टोरेज क्षमता ज्यादा से ज्यादा 1 TB तक देखने को मिलती है|
- इसकी स्टोरेज क्षमता कम होने के कारण इसमें कम मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है|
FAQs – SSD के बारे में पूछे जानेवाले सवाल
SSD क्या होता है?
SSD एक सेमीकंडक्टर चिप से बना हुआ एक सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस होता है जिसे हार्ड डिस्क की जगह इस्तेमाल किया जाता है ताकि कंप्यूटर की स्पीड में इजाफा हो सके और power consumption कम हो जाये|
SSD क्या काम करता है?
एसएसडी एक स्टोरेज डिवाइस है जिसे कंप्यूटर में मौजूद डाटा को अस्थायी समय के लिए स्टोर करने के लिए किया जाता है और यह किसी भी हार्ड डिस्क से जयादा स्पीड में किसी भी डाटा को स्टोर कर सकता है और शेयर कर सकता है|
SSD और HDD में ज्यादा बेहतर है?
HDD के मुकाबले SSD की स्पीड काफी ज्यादा है और इसका वजन भी बहोत कम होता है और जब कंप्यूटर चालू होता है तब भी इसमें की कोई आवाज नहीं आती इसीलिए परफॉरमेंस के हिसाब से देखा जाये तो SSD ज्यादा अच्छी है लेकिन SSD काफी महँगी भी आती है और HDD सस्ती होती है| इसलिए आपको परफॉरमेंस ज्यादा अच्छी चाहिए तो आपको एसएसडी ही लेनी चाहिए और आपका बजट कम है तो आप HDD ले सकते हैं|
लैपटॉप के लिए कितनी स्टोरेजवाला SSD जरुरी होता है?
आज के समय किसी भी लैपटॉप के लिए कम से कम 256 GB स्टोरेज वाला एसएसडी ड्राइव होना ही चाहिए और इससे कम नहीं होना चाहिए|
Gaming लैपटॉप में SSD क्यूँ जरुरी होता है?
SSD की वजह से लैपटॉप की स्पीड में बढ़ोतरी होती है और power consumption कम हो जाता है और डाटा स्पीड में सेव होता है इसी वजह से गेमिंग लैपटॉप में एसएसडी बहोत जरुरी होता है|
Conclusion – SSD Kya Hai in Hindi
इस लेख की शुरुआत में मैंने आपको बताया की SSD Kya Hai और यह कैसे काम करता है और क्या काम करता है फिर इसके बाद मैंने आपको बताया की एसएसडी के फायदे और नुकशान क्या होते हैं और एसएसडी के प्रकार बताएं| आप लोगों को एसएसडी के बारे में यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट करके जरुर बताएं|

मेरा नाम मोहम्मद नौशाद शैख़ है और मैं गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहेता हूँ| मैं SAL College Of Engineering में B.E में Information Technology की पढाई कर रहा हूँ| मुझे कंप्यूटर और सॉफ्टवेर से जुडी हुई नयी नयी जानकारियां प्राप्त करने का शौख है और मैं अपने इसी शौख की वजह से आज इस ब्लॉग के जरिये मैं जो भी सीखता हूँ उसे दूसरों तक पहोंचाने की कोशिश कर रहा हूँ|