इस लेख में आपको Recycle Bin Kya Hai बताऊंगा और इसके साथ यह भी बताऊंगा की Recycle Bin का क्या उपयोग होता है और रीसायकल बिन में से डिलीट की गयी फाइल्स को कैसे रिकवर कर सकते हैं|
आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते होंगे तो आपने उसमे Recycle Bin का आइकॉन तो देखा ही होगा, क्या आपने कभी सोचा है की यह सभी कंप्यूटर में क्यूँ जरुरी होता है और इसका क्या-क्या इस्तेमाल होता है| Recycle Bin के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें|
Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में Recycle Bin नाम का एक फोल्डर होता है जिसमे डिलीट किए गए फाइल्स और फोल्डर को अस्थायी समय के लिए संग्रह किया जाता है| इसे सबसे पहेले Windows 95 में उपलब्ध कराया गया था और उसके बाद यह आज तक के सभी Latest Windows Operating System में आता है|
हम जब भी किसी भी फाइल को डिलीट करते हैं तो वह कंप्यूटर में से पूरी तरह से डिलीट नहीं होती बल्कि वह Recycle Bin में जाकर अस्थायी समय के लिए store हो जाती है| ऐसा इसलिए होता है ताकि हम उस डिलीट की गयी फाइल को वापस लाना चाहे तो वह हमें फिर से मिल सके|
कभी कभी हम किसी जरुरी फाइल या फोल्डर को गलती से डिलीट कर देते हैं लेकिन हमें उस फाइल की बहोत ज्यादा जरुरत होने के कारण हम उसे फिरसे वापस लाना चाहते हैं| रीसायकल बिन की मदद से हम उस डिलीट की गयी फाइल को वापस ला सकते हैं|
What is Recycle Bin in Hindi? – रीसायकल बिन क्या है
Recycle Bin Kya Hai इसे आसान शब्दों में कहा जाये तो जब हम किसी भी item को कंप्यूटर में से delete करते हैं तो वह hard disc में से पूरी तरह से डिलीट नहीं होती बल्कि वह एक फोल्डर में जाकर store हो जाती है और इस फोल्डर को Recycle Bin कहा जाता है|
इस फोल्डर में डिलीट किया गया सभी डाटा स्टोर रहेता है ताकि हमें जब उस डिलीट किये गए डाटा की जरुरत पड़े तो हम उसे बड़ी ही आसानी से वापस पा सके|
कंप्यूटर में Desktop पर एक आइकॉन होता है जिसपर Recycle Bin लिखा होता है और यही वो फोल्डर है जिसमे से हम डिलीट की गयी सभी आइटम को वापस Restore कर सकते हैं|
यह एक ऐसा टूल है जो यूजर द्वारा डिलीट किये गए डाटा को फिरसे पुनःस्थापित करने की सुविधा देता है|
Recycle Bin कैसे खोलें?
रीसायकल बिन को खोलने के लिए डेस्कटॉप पर एक आइकॉन होता है जिसपर Recycle Bin लिखा होता है| इस आइकॉन पर डबल क्लिक करने से यह खुल जाता है और इसे खोलने के बाद हमें इसमें डिलीट की गयी सभी आइटम दिखाई देती है|
Uses of Recycle Bin in Hindi – रीसायकल बिन का क्या उपयोग है
रीसायकल बिन का सबसे बड़ा उपयोग यह है की हम किसी भी प्रकार की डिलीट की गयी फाइल को पुनःप्राप्त कर सकते हैं| डिलीट की गयी फाइल को फिरसे इस्तेमाल करने के लिए उसे रीसायकल बिन में से Restore करना होगा क्यूंकि हम उसे रीसायकल बिन में डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते|
Restore करने के बाद वह फाइल फिरसे उसी स्थान पर आ जाएगी जहाँ से हमने उसे डिलीट की थी| इस तरह से हम किसी भी डिलीट की गयी आइटम को पुनःप्राप्त कर सकते हैं|
हम जिस डॉक्यूमेंट और फाइल को हंमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं उसे रीसायकल बिन में जाकर डिलीट कर देने से वह हंमेशा के लिए कंप्यूटर में से डिलीट हो जाती है| इस प्रकार से हम उन सभी फाइल को आसानी से डिलीट कर सकते हैं जिनकी हमें जरुरत नहीं होती या फिर जो फाइल किसी काम की नहीं होती|

How to use Recycle Bin in Hindi – रीसायकल बिन का उपयोग कैसे करें?
Recycle Bin का उपयोग करना बहोत ही आसान है| इसे इस्तेमाल करने के लिए डेस्कटॉप पर दी गयी रीसायकल बिन की आइकॉन पर डबल क्लिक करना है| डबल क्लिक करने के बाद रीसायकल बिन खुल जाएगा और फिर इसमें हम जिस फाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं उसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद हमें कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से हमें Restore पर क्लिक करना है|
इस तरह हम बड़ी आसानी से रीसायकल बिन का उपयोग कर सकते हैं| जिस कंप्यूटर या मोबाइल में Recycle Bin ना हो तो हम Play Store से उसे डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसे ऊपर बताये गए तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं|
Recycle Bin में से Files को Restore कैसे करें?
Recycle Bin में से किसी भी फाइल को Restore करने के दो तरीके होते हैं| यह दोनों तरीके बहोत ही आसान हैं, आप जो चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं|
Restore Function की मदद से
Mouse Drag की मदद से
Restore Function की मदद से डिलीट की गयी फाइल को Restore करने का तरीका:
- Step 1: Recycle Bin में जाकर उन फाइल्स को Select करो जिन्हें Restore करना है|
- Step 2: ऊपर की तरफ एक बटन दिख रहा होगा जिसपर लिखा है की “Restore the selected items” पर click कीजिये|
- Step 3: इसे आप दुसरे तरीके से भी कर सकते हैं जिसमे आपको Selected फाइल्स पर Right click करना है फिर आपको Restore का Button दिखेगा जिसपर आपको click करना है|
- Step 4: आप Restore बटन पर click करेंगे तो सेलेक्ट की हुई फाइल्स Restore हो जाएगी|
Mouse Drag की मदद से डिलीट की गयी फाइल को Restore करने का तरीका:
- Step 1: जिस फाइल को Restore करना है उसे Select कीजिए|
- Step 2: Select की गयी फाइल को Mouse से drag करके उस लोकेशन पर ले जाइये जहाँ आप उसे Restore करना चाहते हैं|
- Step 3: इस प्रकार आप Mouse Drag की मदद से फाइल की किसी भी लोकेशन पर रिस्टोर कर सकते हैं|
रीसायकल बिन में से फाइल्स को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?
जब हम किसी फाइल को delete करते हैं तो वह Recycle Bin में स्टोर होता है यानी की वह कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में ही कहींपर स्टोर होता है| इसीलिए हमें रीसायकल बिन में से डाटा डिलीट करना पड़ता है|
Recycle Bin में से किसी भी File को Permanently डिलीट करने के लिए उस फाइल को सेलेक्ट करके Right Click करना है| इसके बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे जिनमे Delete आप्शन भी होगा| Delete आप्शन पर क्लिक करने से वह फाइल रीसायकल बिन में से Permanently डिलीट हो जाएगी|
डिलीट फाइल्स रीसायकल बिन में कितने समय तक रहेती है?
डिलीट की गयी फाइल रीसायकल बिन में खुद ही डिलीट नहीं होती हमें अपने हाथों से उसे Permanently Delete करनी पड़ती है| जबतक हम रीसायकल बिन में जाकर किसी भी फाइल डिलीट नहीं करते तबतक वह रीसायकल बिन में स्टोर रहेती है|
रीसायकल बन में फाइल स्टोर करने की एल लिमिट होती है अगर उस लिमिट से ज्यादा फाइल हो जाए तो पुरानी फाइल खुद ही डिलीट होने लगती है ताकि नयी फाइल उसमे स्टोर हो सके|
रीसायकल बिन को खाली करना क्यों जरूरी है?
मैंने आपको पहेले भी बताया की Recycle Bin में जो भी फाइल होती है वह कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में स्टोर होती हैं| जिस वजह से वह डिलीट की हुई फाइल भी कंप्यूटर में जगह रोकती हैं इसलिए हमें कंप्यूटर की स्टोरेज बढाने के लिए रीसायकल बिन को खाली करना जरुरी होता है|
रीसायकल बिन की स्टोरेज लिमिट होती है और इस लिमिट से ज्यादा रीसायकल बिन में कुछ भी स्टोर नहीं किया जा सकता| जब यह लिमिट पार हो जाती है तो पुरानी फाइल खुद ही डिलीट होने लगती है और अगर उन पुरानी फाइल में कुछ जरुरी फाइल भी हो सकती है इसीलिए हमें कुछ समय बाद रीसायकल बिन को खाली करते रहेना चाहिए|
रीसायकल बिन में से डिलीट की गई फाइल्स को रिकवर कैसे करें?
हमने अभी तक देखा की Recycle Bin Kya Hai और इसका क्या इस्तेमाल होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं| तो चलिए अब जानते हैं की अगर हम रीसायकल बिन में से किसी भी फाइल को Permanently डिलीट कर देते हैं तो उसे कैसे Recover कर सकते हैं|
जब हम किसी भी फाइल को Recycle Bin में से Permanently डिलीट कर देते हैं तो उसे Recover करना बहोत मुश्किल हो जाता है लेकिन आप चिंता मत करिए में आपको एक ऐसा Software बताऊंगा जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की फाइल को बड़ी आसानी से Recover कर सकते हैं|
आपको Permanently डिलीट की गयी फाइल को Restore करने के लिए Recuva नाम का सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना पड़ेगा| इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करने के बाद इसमें आपसे पूछा जाएगा की आप कौन से फाइल टाइप को Recover करना चाहते हो जैसे की, Video, Picture, Music, Document, Compressed अगर आप सभी की रिकवर करना चाहते हैं तो All Type पर क्लिक कर दीजिये|
इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की वह फाइल किस फोल्डर में थी लेकिन आप इसके बार में नहीं जानते हो तो I am not sure पर क्लिक कर दीजिये| इसके बाद आपको Start बटन पर क्लिक कर देना है और आपकी Permanent डिलीट की गयी फाइल बड़ी आसानी से Recover हो जाएगी|
FAQs – Recycle Bin के बारे में पूछे जानेवाले सवाल
रीसायकल बिन का उपयोग क्या है?
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में रीसायकल बिन नाम का एक फोल्डर होता है जिसमे डिलीट की गयी सभी प्रकार की फाइल अस्थायी समय के लिए स्टोर रहेती है| जो कोई भी फाइल हमसे गलती से डिलीट हो गयी होती है उसे हम रीसायकल बिन में से बड़ी आसानी से रिकवर कर सकते हैं|
रीसायकल बिन से डिलीट हुआ डाटा कैसे प्राप्त करें?
रीसायकल बिन से डिलीट हुआ डाटा फिर से प्राप्त करने के लिए हमें रीसायकल बिन में जाकर उस डाटा को सेलेक्ट करके राईट क्लिक करना है फिर हमें Restore का आप्शन दिखेगा और इस आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद हम उस डाटा को रिस्टोर कर सकते हैं यानी की उस डाटा को फिरसे प्राप्त कर सकते हैं|
रीसायकल बिन में डिलीट किया गया डाटा कब तक रहेता है?
रीसायकल बिन में डिलीट किया हुआ डाटा तबतक रहेता है जब तक हम उसे खुद डिलीट ना करें या फिर रीसायकल बिन की स्टोरेज लिमिट ख़तम हो जाए तो पुराना डाटा खुद ही डिलीट होने लगता है|
रीसायकल बिन को खाली करना क्यूँ जरुरी है?
रीसायकल बिन में स्टोर डाटा हार्ड डिस्क में जगह रोकता है जिस वजह से हमें उस डाटा को समय समय पर डिलीट करते रहेना चाहिए| रीसायकल बिन को खाली रखने से हार्ड डिस्क में भी थोड़ी स्टोरेज रहेगी इसलिए हमें रीसायकल बिन को खाली रखना चाहिए|
Conclusion – Recycle Bin Kya Hai in Hindi
इस लेख की शुरुआता में मैंने आपको बताया की Recycle Bin Kya Hai और बताया की रीसायकल बिन का क्या उपयोग होता है और फिर इसके बाद बताया की रीसायकल बिन में फाइल को रिस्टोर कैसे करें और रीसायकल बिन के बारे में पूछे जानेवाले कुछ जरुरी सवाल के जवाब बताएं| इस तरह मैंने Recycle Bin के बारे में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी है और आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं|

मेरा नाम मोहम्मद नौशाद शैख़ है और मैं गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहेता हूँ| मैं SAL College Of Engineering में B.E में Information Technology की पढाई कर रहा हूँ| मुझे कंप्यूटर और सॉफ्टवेर से जुडी हुई नयी नयी जानकारियां प्राप्त करने का शौख है और मैं अपने इसी शौख की वजह से आज इस ब्लॉग के जरिये मैं जो भी सीखता हूँ उसे दूसरों तक पहोंचाने की कोशिश कर रहा हूँ|