ott-platform-kya-hai

OTT Platform Kya Hai – भारत के मुख्य ओटीटी प्लेटफार्म कौन से हैं?

इस लेख में आपको बताऊंगा की OTT Platform Kya Hai और समय के साथ इसका इस्तेमाल क्यूँ बढ़ता जा रहा है और इसके साथ यह भी बताऊंगा की ओटीटी प्लेटफार्म की कमाई किस तरह होती है और भारत में कौन से ओटीटी प्लेटफार्म ज्यादा मशहूर हैं|

एक समय था जब हम मूवी, समाचार, क्रिकेट और तरह तरह के नाटक सिर्फ टीवी में देख सकते थे लेकिन जिस तरह से इन्टरनेट पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है उसकी वजह से आज बहोत कुछ बदल गया है और इनमे से एक यह है की आज हमारे पास टीवी के अलावा एक दूसरा विकल्प भी जिसपर हम मूवी, क्रिकेट और तरह तरह के लाइव विडियो देख सकते हैं पर इसे OTT Platform कहा जाता है|

आज के समय इन्टरनेट सभी के पास है जिस वजह से बहोत सारे लोग ओटीटी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने लगे हैं इसीलिए आज के समय ज्यादा बजट वाली फ़िल्में भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने लगी हैं|

आज भी भारत में बहोत लोग ऐसे हैं जिनको ओटीटी क्या है यह बिलकुल भी नहीं पता और आप भी उन में से एक हैं तो आपको चिंता करने के कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि मैंने इस लेख में ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में सभी तरह की जानकारी दी है जिसे जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े|

What is OTT Platform in Hindi – OTT Platform क्या होता है?

OTT Platform को Over The Top भी कहा जाता है| यह एक ऐसा माध्यम या प्लेटफार्म है जिसकी मदद से यूजर को ऑनलाइन Smart Phone से मूवी, वेब सीरीज, नाटक, क्रिकेट-फुटबॉल जैसे स्पोर्ट्स और समाचार देखने की सुविधा दी जाती है|

आज के समय यह इतना प्रख्यात हो गया है की लोग अब TV के बजाय OTT Platform पर ही फ़िल्में देखना पसंद करते हैं और इसपर ही लाइव स्पोर्ट्स देखते हैं जैसे की क्रिकेट और फुटबॉल|

ओटीटी प्लेटफार्म की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की जिन फिल्मों का बजट  400-500 करोड़ होता है वह फ़िल्में भी अब इस प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने लगी हैं जिस वजह से हम रिलीज़ हुई फिल्म को ओटीटी की मदद से घर बैठे ही देख सकते हैं|

एक समय था जब हम टीवी के आगे बैठकर अपने पसंदीदा टीवी सीरियल के शुरू होने के राह देखा करते थे लेकिन आज के समय हम इन्हीं टीवी सीरियल को टीवी के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं| आज जिन लोगों के घर पर टीवी नहीं है वो लोग भी इन्टरनेट के जरिये ओटीटी प्लेटफार्म पर घर बैठकर क्रिकेट और फिल्म देखने का मजा ले सकते हैं|

OTT पर सिर्फ फ़िल्में ही नहीं बल्कि यहाँ पर Web Series, Live Show, News, Sports और तरह तरह का विडियो कंटेंट यूजर के लिए उपलब्ध कराया जाता है जिन्हें देखने के लिए यूजर को सिर्फ एक Application को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ता है|

आज के समय भारत में कई तरह के OTT Platforms मौजूद हैं जिन्हें सिर्फ अपने डिवाइस में इंस्टाल करके और उनका सब्सक्रिप्शन लेकर हम उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं और इन सभी में से कुछ पूरी तरह से मुफ्त हैं तो कुछ के लिए हमें पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है|

Types Of OTT Services in Hindi – OTT Service के प्रकार

आज के समय जो OTT Platform हैं उनमे मुख्यरूप से तीन प्रकार की सर्विस दी जाती है जो यह हैं:

Subscription Video On Demand

इस प्रकार की ओटीटी सर्विस में यूजर को ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद कंटेंट को देखने के लिए उस प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर को कुछ पैसे देने पड़ते हैं| इसमें आप एक महीने का या फिर आप चाहो तो एक साल का भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हो| आज के समय Netflix, SonyLIV जैसे ओटीटी प्लेटफार्म Subscription Based OTT Service देते हैं| यहाँ पर यूजर को ऑनलाइन किसी भी कंटेंट को देखने के लिए पहेले सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी होता है|

Advertising Video On Demand

इस प्रकार की सर्विस में यूजर को किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता क्यूंकि यहाँ पर यूजर को कंटेंट के बीच बीच में विडियो एड्स दिखाए जाते हैं| जिस वजह से कोई भी यूजर इस प्रकार के OTT Platform का बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकता है और उसे किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता|

Transactional Video On Demand

इस प्रकार के ओटीटी प्लाफोर्म पर यूजर जिस Movie या Web Series को देखना चाहता है उसे सिर्फ उसके ही पैसे देने पड़ते हैं मतलब की यूजर उस कंटेंट को किराये पर ले सकता है| जैसे की Play Store से आप किसी Movie को डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको सिर्फ उस मूवी के ही पैसे देने पड़ेंगे|

ott-platform-kya-hai
OTT Platform in Hindi
Top 10 Famous OTT Platform in India – भारत के मुख्य 10 ओटीटी प्लेटफार्म

आपको यहाँ तक यह तो पता चल गया होगा की OTT Kya Hai तो चलिए अब में आपको बताता हूँ की भारत में वह कौन से मुख्य ओटीटी प्लेटफार्म हैं जिन्हें सबसे ज्यादा यूजर द्वारा पसंद किया जाता है|

Disney + Hotstar

Disney + Hotstar को भारत में यूजर द्वारा बहोत पसंद किया जाता है क्यूंकि इस प्लेटफार्म पर क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL को लाइव दिखाया जाता है और आपको तो पता ही होगा की भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज़ है| यही वजह है की Disney + Hotstar भारत में काफी लोकप्रिय है| क्रिकेट के अलावा यहाँ पर मूवी, वेब सीरीज, और कुछ पुराने टीवी सीरियल भी देखे जा सकते हैं|

Netflix

Netflix पूरी दुनिया के साथ भारत में भी बहोत मशहूर है क्यूंकि यहाँ पर एक से बढ़कर एक मूवी यूजर के लिए उपलब्ध होती है| यहाँ पर सभी प्रकार की फ़िल्में और वेब सीरीज को यूजर देख सकते हैं| Netflix आज सभी ओटीटी प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्यूंकि यहाँ पर हाई IMDB रेटिंग वाली फ़िल्में रिलीज़ होती है|

Amazon Prime Video

Amazon सिर्फ E-Commerce ही नहीं बल्कि Entertainment के क्षेत्र में भी बहोत आगे है क्यूंकि इसका अपना खुद एक OTT Platform है जिसका नाम Amazon Prime Video है| यहाँ पर भी आपको कई फ़िल्में, टीवी सीरियल और वेब सीरीज दखने को मिल जाएगी|

SonyLiv

यहाँ पर आप Sony TV Serial देख सकते हैं और अगर आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा और CID जैसे टीवी सीरियल बहोत ज्यादा पसंद है तो यह ओटीटी प्लेटफार्म आपके बहोत काम है और यहाँ पर कई तरह के स्पोर्ट्स का लाइव प्रसारण किया जाता है| यहाँ पर मुख्यरूप से Sony TV Channel के सभी धारावाहिक को प्रसारित किया जाता है|

ZEE5

ZEE5 भी एक ओटीटी प्लेटफार्म है जो भारत में धीरे धीरे प्रख्यात हो रहा है| यहाँ पर आपको टीवी शो, ओरिजिनल वेब सीरीज और म्यूजिक विडियो देखने को मिल जाएगा|

Voot

Voot OTT Platform टीवी शो के लिए फेमस है जैसे की Roadies, Splitvilla, Myntra Fashion Suprstar और यहाँ पर आपको Colors TV Channel के सभी टीवी शो देखने को मिल जायेंगे|

TVF Play

अगर आप एक युवा व्यक्ति हैं तो आपको TVF Play पर उपलब्ध सीरीज जरूर देखनी चाहिए| इस ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे अच्छे कंटेंट में से एक कंटेंट आपको देखने को मिल जायेगा जैसे की कोटा फैक्ट्री, एस्पाईरंट्स, फ्लेम्स, परमानेंट रूममेट्स|

You Tube

आज के समय आप सभी लोगों ने You tube का इस्तेमाल किया ही होगा क्यूंकि यह सभी OTT Platform का बाप है| यहाँ पर आपको पेड और फ्री दोनों तरह के कंटेंट देखने को मिल जायेंगे लेकिन ज्यादातर कंटेंट फ्री में ही उपलब्ध है|

ALTBalaji

यहाँ पर आपको ज्यादातर ALTBalaji का बनाया हुआ ही कंटेंट देखने को मिलेगा क्यूंकि यह अपने खुदके शो बनाकर उपलब्ध कराते हैं और इसके अलावा आपको यहाँ पर फ़िल्में भी देखने को मिल जाएँगी|

Aha

यह भारत में उभरता हुआ एक नया OTT Platform है जिसपर आपको सिर्फ तेलुगु भाषा में ही कंटेंट देखने को मिलेगा|

Benefits of OTT Platforms in Hindi – ओटीटी प्लेटफार्म के फायदे

  • यहाँ आपको फिल्म या वेब सीरीज देखने के लिए टीवी और केबल कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि उसकी जगह सिर्फ स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है| आज के समय स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट सभी के पास है जिस वजह से ओटीटी का इस्तेमाल करना बहोत आसान होता है|
  • OTT Platform पर हमें फिल्म और टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरीज भी देखने को मिलती है जो पूरी तरह से एल अलग ही मजा देती है और आज सभी लोग वेब सीरीज के ही दीवाने हो रहे हैं|
  • यहाँ पर आपको एक्स्ट्रा कंटेंट देखने को मिलता है और वह पूरी तरह से ओरिजिनल होता है|
  • ओटीटी की मदद से आप कहीं भी और कभी भी मूवी और वेब सीरीज देख सकते हो बस सिर्फ आपके पास मोबाइल और इन्टरनेट होना चाहिए|
  • अगर आपको इन्तेजार करना पसंद नहीं है तो ओटीटी प्लेटफार्म आपके लिए बिलकुल सही है क्यूंकि यहाँ आपका जब मन हो तब मूवी या टीवी सीरीज देख सकते हो|
  • हमें OTT को इस्तेमाल करने के लिए कोई केबल कनेक्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि सिर्फ एक Application डाउनलोड करनी पड़ती है|
  • ओटीटी पर आज के समय नयी नयी फ़िल्में भी रिलीज़ होने लगी हैं जिस वजह से हमें थिएटर जाके फिल्म देखने की जरुरत नहीं पड़ती|
  • यहाँ पर हमें Hollywood, Bollywood से लेकर Tollywood की फ़िल्में भी देखने को मिल जाती हैं|

भारत में ओटीटी प्लेटफार्म का भविष्य क्या है?

आज के समय भारत में सभी जगह इन्टरनेट पहोंच चूका है और सभी लोग स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करने लगे हैं जिस वजह से वह Over The Top Platform का इस्तेमाल करने लगे हैं| आज से कुछ समय यह इतना पोपुलर नहीं था लेकिन आज ओटीटी का इस्तेमाल भारत में धीरे धीरे बढ़ता ही जा तह है क्यूंकि भारत के लोगों को फ़िल्में देखना बहोत पसंद है|

आज की हमारी जिंदगी भाग-दौड़ भरी हो गयी है जिस वजह से ज्यादातर लोगों के पास इतना समय नहीं है की वह टीवी के आगे बैठकर मूवी या सीरीज देखे इसीलिए लोगों ने ओटीटी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है|

भारत देश में फिल्मों का क्रेज पहेले से ही बहोत ज्यादा है और इन ओटीटी प्लेटफार्म की वजह से हम कहीं भी बड़ी आसानी से फ़िल्में और सीरीज देख सकते हैं जिस वजह से इसे इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं| विशेषज्ञों का दावा है की आज के समय ओटीटी का भारत में जो बाजार है वो कुछ वर्षों में दुगने से भी ज्यादा हो जायेगा जिस वजह से यह कहा जा सकता है की आनेवाले समय में भारत में OTT Platform की डिमांड बहोत ज्यादा बढ़ने वाली है|

ओटीटी प्लेटफार्म की कमाई कैसे होती है?

आप लोगों के मनन में यह सवाल बहोत आता होगा की इन OTT Platform की कमाई किस तरीके से होती है तो चलिए अब में आपके इस सवाल का भी जवाब दे देता हूँ|

यहाँ पर आपको मूवी या किसी भी प्रकार का विडियो कंटेंट देखने के लिए Subscription लेना पड़ता है और उसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं| Subscription के जरिये भी इन प्लेटफार्म की बहोत कमाई हो जाती है| यहाँ पर सब्सक्रिप्शन लेने के लिए एक यूजर को एक महीने के कम से कम 50-100 रुपये देने पड़ते हैं|

OTT Platform दुसरे कई प्रोडक्ट और ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं जिस वजह से वह वहां से भी कमा लेते हैं और पैसे कमाने का एक और तरीका है जो सबसे ज्यादा प्रख्या है और वो यह है की यह यूजर को Video Ads दिखाई जाती हैं और उन एड्स से भी पैसे कमाते हैं| आपने You Tube इस्तेमाल किया ही होगा और उसपर विडियो एड्स को भी देखा होगा|

FAQs – OTT Platform के बारे में पूछे जानेवाले कुछ सवाल

ओटीटी प्लेटफार्म क्या है हिंदी में समझाइए?

ओटीटी प्लेटफार्म एक ऐसी सर्विस है जो यूजर को घर बैठे ऑनलाइन स्मार्ट फ़ोन पर मूवी, स्पोर्ट्स, न्यूज़, वेब सीरीज और तरह तरह के विडियो देखने की सुविधा प्रदान करता है|

भारत में प्रख्यात ओटीटी प्लेटफार्म के नाम बताइए?

भारत में Amazon Prime Video, Netflix, Voot, Disney + Hotstar, You Tube, SonyLIV, ZEE5, The Viral Fever (TVF), ALTBalaji जैसे ओटीटी प्लेटफार्म मौजूद हैं|

भारत में फ्री ओटीटी प्लेटफार्म के नाम बताइए?

भारत में मौजूद ओटीटी प्लेटफार्म जो आज के समय फ्री में उपलब्ध हैं: You Tube, MX Player, Shemaroo Me, TVF Play, Jio Cinema

ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी देखने में मजा आता है या थिएटर में बताइए?

आज के समय फ़िल्में सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ होने लगी है जिस वजह से लोग इन प्लेटफार्म पर फ़िल्में देखना पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्मे देखने का असली मजा तो थिएटर में ही आता है|

Conclusion – OTT Platform Kya Hai

इस लेख की शुरुआत में मैंने आपको बताया की OTT Platform Kya Hai और यह कितने प्रकार का होता है इसके बाद मैंने आपको बताया की भारत के मुख्य ओटीटी प्लेटफार्म कौन से हैं और उन्हें इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं और आखिर में मैंने आपको बताया की भारत में इन ओटीटी प्लेटफार्म का भविष्य क्या है और इन प्लेटफार्म की कमाई कैसे होती है| इस तरह मैंने इस लेख में आपको OTT Platform के बारे में सभी तरह की जानकारी दी है और आपको यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं|

इन्हें भी जरुर पढ़ें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.