linux kya hai

Linux Kya Hai – इसे Open Source OS क्यूँ कहा जाता है

इस लेख में आपको बताऊंगा की Linux Kya Hai और इसके साथ यह भी बताऊंगा की लिनक्स इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं जिस वजह से इसका इस्तेमाल हर दिन बढ़ता ही जा रहा है| Linux के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े|

आप लोग लिनक्स की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं की आज हमारे घर में ऐसी बहोत सारी इलेक्ट्रिक चीजें हैं जो Linux Operating System पर आधारित हैं| यह सभी इलेक्ट्रिक गैजेट एक Mini Computer की तरह होते हैं जिस वजह से इन्हें चलने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है| इन सभी इलेक्ट्रिक गैजेट में ज्यादातर Linux OS ही इस्तेमाल किया जाता है|

आज के समय ज्यादातर कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows Operating System का इस्तेमाल किया जाता जिस वजह से कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है की कंप्यूटर में सिर्फ Windows OS ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है इसके अलावा भी एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे भी कंप्यूटर और लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाता है और इसका इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है और इसका नाम Linux OS है|  

आप लोगों में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने लिनक्स ओएस को इस्तेमाल किया होगा और बहोत से लोग ऐसे हैं जिनको लिनक्स के बारे में कुछ पता ही नहीं है तो मैं उन लोगों को बतादूं की आज हम ऐसे कई डिवाइस इस्तेमाल करते हैं जिनमे लिनक्स होता है या फिर ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा की इन्टरनेट पर ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ पर लिनक्स का इस्तेमाल ना किया जाता हो|

What is Linux in Hindi – Linux Kya Hai

Linux एक Open Source Operating System है जिसे कंप्यूटर और लैपटॉप के अलावा कई दुसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल किया जाता है| यह Kernel पर आधारित Windows जैसा ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन यह विंडोज से ज्यादा सुरक्षित और ओपन सोर्स है|

लिनक्स ओएस ओपन सोर्स है जिस वजह से कोई भी यूजर इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकता है और इसे अपनी जरुरत के मुताबिक modify भी कर सकता है| यह बिलकुल Windows OS की तरह है लेकिन विंडोज Closed Source Operating System है जिस वजह से हम उसे modify नहीं कर सकते| इसे सिर्फ Windows के मालिक ही मॉडिफाई कर सकते हैं|

लिनक्स UNIX Operating System का ही एक वर्जन है लेकिन यह बहोत मशहूर है| Linux ही सिर्फ एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे दुनियाभर में मौजूद ज्यादातर Super Computer में इस्तेमाल किया जाता है|

What is Linux Operating System in Hindi – Linux Operating System Kya Hai

Linux Kya Hai इसे आसान शब्दों में कहा जाये तो यह एक ऐसा सॉफ्टवेर हैं जिसे कोई भी यूजर फ्री में इस्तेमाल कर सकता है और अगर वह चाहे तो इसमें अपनी जरुरत के हिसाब से modification भी कर सकता है|

जब लिनक्स नया नया था तब इसका इस्तेमाल सिर्फ Personal Computer में ही किया जाता था लेकिन जैसे जैसे यह लोकप्रिय होता गया वैसे वैसे इसमें कई सुधार होते गए और इसका विकास होता गया जिस वजह से आज इसे सभी तरह के डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है|

Windows को सिर्फ कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन Linux को उसकी open source वाली खासियत की वजह से इसमें कई तरह के सुधार करने का बाद इसे Personal Computer, Super Computer, Mobile, Smart Watch, Smart TV में इस्तेमाल किया जाता है|

Owner of Linux – Linux का मालिक कौन है?

Linux का owner Linus Torvalds को कहा जाता है और उन्होंने इसे 1991 में बनाया था और तब वह University of Helsinki में पढाई कर रहे थे| उन्होंने इसकी ज्यादातर कोडिंग C Language में की थी और फिर Assembly Language का भी इस्तेमाल किया था|

Linux को Linus Torvalds ने बनाया था लेकिन फिर भी सिर्फ उनको लिनक्स का मालिक नहीं कहा जाता क्यूंकि Linux एक Open Source OS है जिस वजह से इसके विकास के पीछे कई लोगों का हाथ है| Linux को develop करने के पीछे कई प्रोग्रामर ने अपना योगदान दिया है जिस वजह से इसपर किसी एक व्यक्ति की मालिकी नहीं है और इसीलिए इसे GPLv2 लाइसेंस में शामिल किया गया है|

linux kya hai
What is Linux in Hindi
Structure of Linux Operating System in Hindi – Architecture of Linux in Hindi

Linux Architecture के मुख्यरूप से पांच भाग हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • Kernel: कर्नेल को लिनक्स का दिल कहा जाता है क्यूंकि इसी की मदद से सॉफ्टवेर और हार्डवेर के बीच कम्युनिकेशन हो पाता है या फिर ऐसा भी कहा जा सकता है कर्नेल सॉफ्टवेर और हार्डवेर के बीच एक इंटरफ़ेस की तरह काम करता है| ऑपरेटिंग सिस्टम में हो रही सभी प्रकार की activity के लिए कर्नेल ही जवाबदार होता है|
  • System Library: कर्नेल से जुड़ने के लिए System Library का इस्तेमाल किया जाता है| ऑपरेटिंग सिस्टम की कार्यक्षमता बढ़ने के लिए System Library का इस्तेमाल किया जाता है|
  • Shell: कर्नेल फंक्शन को समजना सभी यूजर के लिए आसान काम नहीं है क्यूंकि वह समजने में बहोत कठिन होते है इसीलिए Shell Program बनाये गए हैं ताकि यूजर आसानी ने अपने कमांड लिनक्स को दे सके| Shell एक Command Line Interpreter है जिसकी मदद से हम लिनक्स को कमांड दे सकते हैं|
  • Hardware: यह एक Hardware Layer होता है और इसमें CPU, RAM और Storage Device जैसे मुख्य हार्डवेर शामिल होते हैं|
  • System Utility: इसकी मदद से हम ऑपरेटिंग सिस्टम की कार्यक्षमता का पूरा उपयोग कर सकते हैं| Utility की मदद से हम सिस्टम से जुड़े सभी Hardware Device का इस्तेमाल कर सकते हैं|
Features of Linux OS in Hindi – लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता
  • Command Line Interface (Shell):  Shell Command की मदद से हम Linux OS को बड़ी आसानी से कमांड देकर प्रोग्राम परफॉर्म कर सकते हैं|
  • End-to-end encryption: लिनक्स में डाटा को सुरक्षित रखने के लिए end-to-end encryption दिया जाता है| इसकी वजह से जब भी कोई यूजर किसी महत्वपूर्ण फाइल या डाटा को एक्सेस करता है तो उसे पहेले एक पासवर्ड देना पड़ता है| यह यूजर के डाटा को एन्क्रिप्ट करने की अनुमति भी देता है|
  • Graphical User Interface (GUI): इसका GUI काफी बहेतर होता है जिस वजह से कोई भी यूजर बड़ी आसानी से Linux OS को इस्तेमाल कर सकता है|
  • Portable: पोर्टेबल का मतलब यह होता है की लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सभी तरह के डिवाइस पर बड़ी आसानी से काम करता है|
  • Multi-User: लिनक्स को एक से ज्यादा यूजर एक ही समय पर इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • Hierarchical File system: लिनक्स में फाइल सिस्टम काफी अनुकूल होता है जिसकी मदद से हम सभी फाइल को व्यवस्थित तरीके से स्टोर कर सकते हैं|
  • Multiprogramming: यह Multiprogramming OS है जिस वजह से इसमें एकसाथ कई प्रोग्राम चलाये जा सकते हैं|

Advantages of Linus OS in Hindi – लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे

  • Security: लिनक्स दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है क्यूंकि इसमें end-to-end encryption होता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ID और Password की जरुरत पड़ती है|
  • Open Source: लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ओपन सोर्स है जिस वजह से इसका Source Code सभी के लिए उपलब्ध होता है| इस सोर्स कोड का इस्तेमाल करके कोई भी अपने लिए एक नया सॉफ्टवेर बना सकता है|
  • Privacy: लिनक्स हमें डाटा को गोपनीय रखने की सुविधा प्रदान करता है|
  • Community Support: लिनक्स एक बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किये जानेवाला ऑपरेटिंग सिस्टम है जिस वजह से इससे कई लोग जुड़े हुए हैं| इसीलिए इसका कम्युनिटी सपोर्ट बहोत मजबूत है|
  • Free: लिनक्स बिलकुल फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है जिस वजह से इसे इनस्टॉल करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते|
  • Lightweight: लिनक्स को किसी भी सिस्टम में इनस्टॉल करने के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरुरत नहीं पड़ती|
  • Performance: लिनक्स की परफॉरमेंस अच्छी होती है क्यूंकि यह Linux Kernel पर आधारित होता है|
  • Software Update: इसमें दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना मे बहोत जल्दी अपडेट आते रहेते हैं| इसीलिए इसमें नए नए फीचर सबसे पहेले आते हैं|

Disadvantages of Linux OS in Hindi – लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकशान

जो लोग शुरुआत से Windows OS इस्तेमाल करते हैं उनके लिए Linux OS को सीखना काफी मुश्किल होता है| उन लोगों के लिए लिनक्स के User Interface को समजने में थोडा समय लगता है|

लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिस वजह से किसी एक संगठन द्वारा संचालित नहीं किया जाता| इसीलिए इसका Custom Support बहोत कमजोर है जिस वजह से यूजर के सिस्टम में कोई प्रॉब्लम होती है तो उसे सही करना मुश्किल हो जाता है|

Linux Operating System को इस्तेमाल करने के लिए इसका ज्ञान होना जरुरी है क्यूंकि इसमें थोडा टेक्निकल ज्ञान की भी जरुरत पड़ती है|

Linux की सबसे बड़ी कमजोरी यह है की इसे बहोत कम हार्डवेर सपोर्ट करते हैं जिस वजह से इसमें हंमेशा हार्डवेर की प्रॉब्लम रहेती है| इसमें किसी नए सॉफ्टवेर या प्रोग्राम को इनस्टॉल करना बहोत कठिन होता है|    

Uses of Linux Operating System in Hindi – लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोग

मैंने आपको यह तो बता दिया की Linux Kya Hai और अब चलिए जानते हैं की लिनक्स का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है|

कई बड़े बड़े सॉफ्टवेर की मदद से ही Run किये जाते हैं|

Website और Web App को होस्ट करने के लिए लिनक्स का इस्तेमाल किया जाता है|

जो कंप्यूटर धीरे धीरे काम करते हैं उनकी स्पीड बढ़ाने के लिए लिनक्स इस्तेमाल में लिया जाता है|

Android OS जो मोबाइल डिवाइस में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह भी लिनक्स की मदद से बनाया गया है|

Linux का सोर्स कोड सभी के लिए उपलब्ध होता है जिस वजह से इसके सोर्स कोड का इस्तेमाल करके दुसरे नए नए सॉफ्टवेर बनाये जाते है|

क्या लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वायरस फ्री है?

लिनक्स तो क्या दुनिया का कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम वायरस फ्री नहीं होता उसमे कभी न कभी तो कोई वायरस आता ही है| लेकिन जब हम लिनक्स की तुलना दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से करते हैं जैसे की Windows और IOS तो हमें पता चलता है की लिनक्स इन सभी से ज्यादा सुरक्षित है|

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की ज्यादा सुरक्षा का एक कारण यह भी है की इसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं करते जिस वजह से हैकर लिनक्स को कम टारगेट करते हैं और इसपर वायरस अटैक दुसरे ओएस की तुलना में कम होते हैं और यह सुरक्षित रहेता है|

Linux का वायरस मुक्त होने का एक बड़ा कारण यह है की इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Linux Kernel का इस्तेमाल करके बनाया गया है जिस वजह से इसका Architecture बहोत मजबूत होता है और कोई भी वायरस इसे आसानी से संक्रमित नहीं कर सकता|

इन सभी कारणों की वजह से आज Linux दुसरे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में ज्यादा Virus Free है|

Difference between Linux and Windows in Hindi
Linux Operating SystemWindows Operating System
यह Open Source Software की श्रेणी में आता है|यह Closed Source Software की श्रेणी में आता है|
इसे Install करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते क्यूंकि यह फ्री होता है|इसे Install करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं क्यूंकि यह फ्री नहीं होता|
Linux ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी ओपेर्रतिंग सिस्टम से ज्यादा सुरक्षित है|Windows ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स से कम सुरक्षित है|
लिनक्स में System File किसी भी Directory में save करने का विकल्प दिया जाता है|विंडोज में System File सिर्फ C Drive में ही save होते हैं|
यह ऑपरेटिंग सिस्टम तेजी से काम करता है|इसकी गति लिनक्स की तुलना में कम होती है|
यह case sensitive है|यह case sensitive नहीं है|
Linux में Monolithic Kernel का इस्तेमाल किया जाता है|Windows में Micro Kernel का इस्तेमाल किया जाता है|
इसे विंडोज की तुलना में बहोत कम इस्तेमाल किया जाता है|यह डेस्कटॉप पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जानेवाला ऑपरेटिंग सिस्टम है|
इसमें वायरस का खतरा कम होता है|इसमें वायरस का खतरा ज्यादा होता है|
Linux vs Windows

FAQs – लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूछे जानेवाले सवाल

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्यूँ इस्तेमाल करना चाहिए?

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में सोर्स कोड सभी के लिए उपलब्ध होता है जिस वजह से हर कोई इसमें अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी तरह का कोई भी सुधार करके इसे इस्तेमाल कर सकता है| यह ओपन सोर्स होता है जिस वजह से इसे इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते और यह सभी प्रकार के वायरस से सुरक्षित होता है|

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किसने और कब बनाया था?

Linus Torvalds नाम के एक व्यक्ति ने University of Helsinki में पढाई करते वक़्त 1991 में Linux Operating System को बनाया था|

क्या हमें लिनक्स का उपयोग करना चाहिए?

जी हाँ, हम सभी की लिनक्स इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि इसका Graphical User Interface बहोत अच्छा होता है जिस वजह से इसे बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है| यह वायरस मुक्त होता है जिस वजह से हमारा सिस्टम हैक होने का खतरा बहोत कम हो जाता है| इसमें समय समय पर अपडेट आते रहेते हैं और नए नए फीचर भी शामिल किये जाते हैं जिस वजह से हम बड़ी तेजी से और अच्छे से किसी भी काम को पूरा कर सकते हैं|

Conclusion – Linux Operating System Kya Hai

इस लेख की शुरुआत में मैंने आपको बताया की Linux Kya Hai और Linux Architecture के बारे में बताया फिर इसके बाद लिनक्स इस्तेमाल करने के फायदे और नुकशान बताये| लिनक्स को इस्तेमाल करने से क्या क्या फायदे होते हैं यह भी बताया और इस तरह मैंने आपको Linux Operating System के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दी है| आप लोगों को लिनक्स के बारे में यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं|

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.