cyber-attack-kya-hai

Cyber Attack Kya Hai – कौन और क्यूँ करता है, इससे कैसे बचें ?

इस लेख में आपको बताऊंगा की Cyber Attack Kya Hai और इसे क्यूँ और कौन लोग करते हैं और इसके साथ यह भी बताऊंगा की साइबर अटैक के कितने प्रकार होते हैं और इन्हें रोकने के लिए सरकार ने क्या क्या कदम उठाये हैं| Cyber Attack के बारे में इन सभी जानकारी को अच्छी तरह जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें|

साइबर अटैक एक ऐसा हमला है जिसे इन्टरनेट की मदद से किया जाता है ना की किसी बंदूक या तलवार के और इस हमले को हैकर या किसी साइबर अपराधी द्वारा किया जाता है| किसी गुप्त माहिती को चुराना या फिर उसे नष्ट करना या फिर किसी सिस्टम की कार्यप्रणाली को बंध करने के हेतु से हैकर द्वारा साइबर अटैक किया जाता है|

यह अटैक कभी कभी इतना खतरनाक साबित होता है की इसकी वजह से एक पुरे देश को नुकशान होता है और इस अटैक को हैकर बड़ी दूर से अंजाम दे सकता है जिस वजह से उसे पकड़ना भी बहोत मुश्किल हो जाता है|

आजकल न्यूज़ में यह खबर आती ही रहेती है की हैकर ने इस वेबसाइट को हैक करके कुछ समय के लिए ठप कर दिया या फिर इस वेबसाइट से जरुरी डाटा को चुरा लिया तो चलिए जानते हैं की आखिर हैकर किसी वेबसाइट को हैक क्यूँ करते हैं|

Cyber Attack Kya Hai in Hindi– साइबर अटैक क्या है?

आज का समय इन्टरनेट है का जिस वजह से एक आम आदमी से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियां भी इन्टरनेट से जुडी हुई जिस वजह से उनकी किंमती जानकारियां भी इन्टरनेट पर मौजूद है| यह जानकारियां इतनी महत्वपूर्ण होती हैं की इनकी वजह से किसी भी कंपनी को पूरी तरह बरबाद किया जा सकता है या फिर किसी कंपनी को मालामाल किया जा सकता है| इसी वजह से हैकर या साइबर अपराधी इन जानकारियों को चुराते हैं और इनके बदले पैसों की मांग करते हैं|

Cyber Attack Kya Hai इसे आसान शब्दों में कहा जाए तो Cyber का मतलब इन्टरनेट और Attack मतलब हमला यानी की इन्टरनेट की मदद से गलत उद्देश्य से किसी व्याक्ति या फिर किसी आर्गेनाइजेशन की अंगत जानकारी को चुराना या उसे नष्ट करना या फिर उनके सिस्टम पर कब्ज़ा करना|  

What is cyber attack in hindi – साइबर अटैक क्या होता है?

जब से कोरोना जैसे महामारी आई है तब से इन्टरनेट की दुनिया में बहोत ज्यादा उछाल आया है जिस वजह से भारत में इन्टरनेट यूजर की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गयी है की भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इन्टरनेट वापराशकर्ता देश बन गया है|

इसी इन्टरनेट पर यूजर अपनी जानकारी को अपलोड करता है और किंमती जानकारियों को एक दुसरे से share भी करता है| यहाँ से ही साइबर अपराधी यूजर की जानकारी को चुराने की कोशिश करते हैं| भारत में जब से इन्टरनेट का उपयोग बढ़ा है तब से साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रोड और धोखा-दडी जैसे अपराध की संख्या भी बढ़ी है|   

cyber-attack-kya-hai
Cyber Attack in Hindi

Who does cyber attack – साइबर अटैक कौन और क्यूँ करता है?

आज महँगाई बहोत बढ़ गयी है जिस वजह से कुछ पढ़े-लिखे जाहिल लोग पैसे कमाने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल करते हैं और किसी मशहूर सेलेब्रिटी या फिर किसी आर्गेनाइजेशन की गुप्त जानकारी को चुराकर उनसे उसके बदले में पैसे मांगते हैं| कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करके पैसे नहीं कमाते बल्कि गलत तरीके से कुछ ही दिनों में करोडपति बनने के लिए एक बड़ी कंपनी को टारगेट करते हैं और उनके सिस्टम को हैक करके उनसे पैसे मांगते हैं|

War के समय एक देश दुसरे देश के सुरक्षा संशाधन को हैक करके उसे युद्ध में कमजोर करने की कोशिश करता है|

कुछ बड़े आर्गेनाइजेशन एक दुसरे से बदला लेने के लिए या फिर मार्केट में दुसरे की इज्जत और दबदबा कम करने के लिए Cyber Attack करवाते हैं| कभी कभी तो हैकर बैंक पर नजर रखते हैं और मौका मिलते ही साइबर अटैक करके बैंक में से पैसे निकल लेते हैं|

Types of cyber attacks in hindi – साइबर अटैक के प्रकार

अभी तक मैंने आपको बताया की साइबर अटैक क्या है तो चलिए में आपको बताता हूँ की साइबर अटैक कितने प्रकार के होते हैं और इन्हें किस तरह अंजाम दिया जाता है| यहाँ मैंने साइबर अटैक के कुछ मुख्य प्रकार की लिस्ट बनायीं है जो अलग अलग तरीके से किसी भी सिस्टम को अपने कंट्रोल में कर सकते हैं या फिर उस सिस्टम को नष्ट कर सकते हैं|

Malware

मैलवेयर अटैक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और जब यह किसी भी सिस्टम में प्रवेश कर लेता है तो उस सिस्टम का जरूरी डाटा को चुराकर हैकर तक पहोंचाता है या फिर उस डाटा को नष्ट कर देता है| ट्रोजन हॉर्स, रैनसमवेर और स्पाईवेर यह सभी मैलवेयर के मुख्य उदाहरण हैं|

मैलवेयर और कुछ नहीं एक Malicious Software होता है जिसे किसी भी सिस्टम को नुकशान पहोंचाने के हेतु से इस्तेमाल किया जाता है| इसे इन्टरनेट के जरिये ही किसी भी सिस्टम में पहोंचाया जाता है| मैलवेयर से अपने कंप्यूटर को कैसे बचाए इसके बारे में मैंने अपने अगले लेख में अच्छे से जानकारी दे दी है उसे जानने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

Phishing

Fishing का मतलब मछुआरे द्वारा मछली को जाल में फंसाना होता है और Phishing का मतलब हैकर द्वारा किसी भी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन को ऑनलाइन जाल में फंसाना होता है| Phishing Attack कुछ इस तरह होता है की जिसमे आपको इन्टरनेट पर लालच देकर किसी लिंक पर क्लिक करवाने की कोशिश की जाती है या फिर आपके सिस्टम में कुछ इस तरह के मेसेज आते हैं की जिसमे लिखा होता है आपके सिस्टम में यह खामी है और इसे ठीक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें| इस अटैक से बचने के लिए आपको किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए|

Man-in-the-middle

मुख्य तौर पर यह साइबर अटैक तब होता है जब दो पक्ष के बीच इन्टरनेट पर कुछ लेन-देन हो रही हो| इसमें क्लाइंट और सर्वर के बीच संवाद हो रहा हो, दो यूजर के बीच संवाद हो रहा हो या यूजर और किसी एप्लीकेशन के बीच संवाद हो रहा हो तब हैकर हमला करके जरूरी जानकारियों को चुरा लेता है|

Man-in-the-middle अटैक का मतलब यह होता है की जब दो यूजर के बीच कम्युनिकेशन होता है तब हैकर उनके कम्युनिकेशन को ट्रैक करता है और उनके बीच हो रहे कम्युनिकेशन का एक्सेस ले लेता है और उनकी किंमती जानकारियों को उनको पता लगे बिना चुरा लेता है|

यह अटैक ज्यादातर तब होता है जब आप ऑनलाइन बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर रहे होते हो और हैकर आपके कम्युनिकेशन को ट्रैक करता है और उसका एक्सेस लेकर आपके बैंक में से पैसे उड़ा लेता है| इस cyber attack से बचने के लिए आपको किसी अनजानी और असुरक्षित वेबसाइट पर नहीं जाना चाहिए और जब भी online payment करो तो HTTPS वाली सुरक्षित वेबसाइट से ही करना चाहिए|

SQL Injection

SQL एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग वेबसाइट के बेकएंड में मौजूद डेटाबेस को मैनेज करने के लिए किया जाता है| इस डेटाबेस में वेबसाइट की सभी जानकारियाँ संग्रह की जाती हैं| SQL Injection एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से वेबसाइट के डेटाबेस में malicious code को डाला जाता है| इस तकनीक के जरिये हैकर किसी भी वेबसाइट के डेटाबेस को हैक करके उस डाटा को चुरा लेते हैं या फिर उस वेबसाइट पर अपना नियंत्रण पा लेते हैं|

SQL Injection से हैकर उन्ही वेबसाइट को अपना शिकार बनाते हैं जिनका डेटाबेस सर्वर SQL Programming Language पर निर्भर होता है|

Email attack

इस तरह के साइबर अटैक में हमारे ईमेल में कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल आते हैं और उनमे कुछ लिंक या इमेज होती हैं और हमें उस लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर किया जाता है| यह ईमेल कहाँ से और कौन भेज रहा है इस बात का हमें पता नहीं चल पाता लेकिन जब हम इस ईमेल में मौजूद लिंक पर क्लिक करते हैं तो हमारे सिस्टम में कुछ malicious code आ जाते है और हमारा सिस्टम हैक हो जाता है|

इस ईमेल अटैक से बचने के लिए हमें किसी अनजानी व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल को open नहीं करना चाहिए|

How can you prevent cyber attack in hindi – साइबर अटैक को कैसे रोक सकते हैं?

मैंने आपको यह तो बता दिया की साइबर अटैक क्या है तो चलिए अब यह जानते हैं की इस हमले से बचने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए|

  • ज्यादातर साइबर अटैक वायरस द्वारा किये जाते हैं इसलिए हमें अपने सिस्टम में एक अच्छा Antivirus इनस्टॉल करके रखना चाहिए ताकि अगर हमारे सिस्टम में कभी वायरस आ भी जाये तो उसे जल्दी से स्कैन करके नष्ट किया जा सके|
  • आपको असुरक्षित वेबसाइट पर नहीं जाना चाहिए यानि की जिन वेबसाइट के पास SSL सर्टिफिकेट (HTTPS) ना हो उसपर नहीं जाना चाहिए|
  • किसी भी अनजान वेबसाइट या फिर किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए जैसे की एप्प, गेम, म्यूजिक, मूवी|
  • अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल को कभी भी open नहीं करना चाहिए|
  • SMS या ईमेल के माध्यम से आनेवाले किसी भी link पर क्लिक नहीं करना चाहिए|
  • किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर महत्वपूर्ण जानकारियों को अपलोड नहीं करना चाहिए|
  • किसी अज्ञात व्यक्ति को अपना Email id और Password ना दें|
  • इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाये तो उसका पासवर्ड स्ट्रोंग रखे ताकि उसे कोई हैकर क्रैक ना कर सके| एक नोर्मल पासवर्ड कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
  • कंप्यूटर में मौजूद सॉफ्टवेर को हंमेशा अपडेट रखे|
  • किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लुभावने मेसेज और लुभावने एड्स पर गलती से भी क्लिक ना करे|

National Cyber Security Policy in hindi – राष्ट्रिय साइबर सुरक्षा निति

साइबर अटैक को नियंत्रण में करने के लिए भारत सरकार ने 2013राष्ट्रिय साइबर सुरक्षा निति बनायीं थी| इसी निति के तहत भारत सरकार ने नेशनल क्रिटिकल इनफार्मेशन प्रोटेक्शन सेंटर (NCEIPC) की स्थापना की थी जो 24 घंटे देश की मुख्य जानकारियों को सुरक्षा प्रदान करता है|

देश में हो रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक रुपरेखा तैयार की गयी| साइबर क्राइम से लोगों को सुरक्षा देने का फैसला लिया गया|

ऑनलाइन धोखा-दड़ी रोकने के लिए एक अलग समिति की रचना की गयी है|

FAQs – साइबर अटैक के बारे में पूछे जानेवाले सवाल

साइबर अटैक क्या है समझाइए?

साइबर अटैक एक ऐसा हमला है जिसे इन्टरनेट की मदद से किया जाता है| इस हमले को हैकर या किसी साइबर अपराधी द्वारा किया जाता है| किसी गुप्त माहिती को चुराना या फिर उसे नष्ट करना या फिर किसी सिस्टम की कार्यप्रणाली को बंध करने के हेतु से हैकर द्वारा साइबर अटैक किया जाता है|

साइबर अटैक कितने प्रकार के होते हैं?

साइबर अटैक के आज कई प्रकार हैं जिनमे मुख्य यह हैं: फिशिंग, मैलवेयर, मैन-इन-ध-मिडिल अटैक, एसक्यूएल इंजेक्शन, ईमेल अटैक, वायरस या फिर ट्रोजन हॉर्स द्वारा अटैक|

साइबर अटैक का उदाहरण क्या है?

साइबर अटैक के आज कई उदाहरण हैं जिनमे मुख्य यह हैं: पासवर्ड चुराना, किंमती डॉक्यूमेंट चुराना या मिटाना, वायरस या ट्रोजन हॉर्स इन्सर्ट करना|

साइबर अटैक क्यूँ बढ़ रहे हैं?

आज के समय जिस कंपनी के पास ज्यादा डाटा (सुचना) है उसके पास सबसे ज्यादा बाजार है और उनके पास ग्राहक भी ज्यादा हैं| इसीलिए हैकर इस बात का फायदा उठाकर कंपनियों की सुचना चुराने के लिए साइबर अटैक करते हैं| साइबर अटैक द्वारा चुराई गयी सुचना को वह ब्लैक में बेच देते हैं और इससे उनको बहोत पैसे मिलते हैं इसी वजह से आज साइबर अटैक बढ़ता ही जा रहा है| 

Conclusion – Cyber Attack Kya Hai

इस लेख की शुरुआत में मैंने आपको बताया की Cyber Attack Kya Hai और इसे कौन और किसलिए करता है इसके बाद मैंने आपको बताया की साइबर अटैक के कितने प्रकार होते हैं और इससे बचने के क्या तरीके हैं फिर आपने देखा की इसे रोकने के लिए सरकार ने क्या क्या कदम उठाये हैं| इस तरह मैंने आपको Cyber Attack के बारे में सभी जानकारियाँ दी हैं और आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं|

इन्हें भी जरुर पढ़ें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.