cloud-computing-kya-hai

Cloud Computing Kya Hai – यह कैसे काम करता है?

इस लेख में आपको बताऊंगा की Cloud Computing Kya Hai और आज के समय इसका इस्तेमाल क्यूँ बढ़ गया है| आप क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्यूंकि इस लेख में आपको क्लाउड कंप्यूटिंग की संपूर्ण जानकारी सरल भाषा में मिल जाएगी| आजके समय लगभग सभी लोग क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी उनको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है|

Cloud Computing in Hindi – Cloud Computing Kya Hai?

आजके समय जो लोग स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं उन सभी ने लगभग क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल किया हुआ है लेकिन फिर भी उनको यह पता नहीं है की क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है| क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल किसी भी Data या Information को इन्टरनेट पर संग्रह या इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है|

Cloud Computing  में Digital Data को स्टोर किया जाता है यानी की हम इन्टरनेट पर जो भी विडियो और इमेजेज और तरह तरह की अन्य चीजें देखते हैं वह सभी Cloud में स्टोर होता है| Cloud और कुछ नहीं बल्कि यह एक बड़े बड़े Server होते हैं जिनकी स्टोरेज क्षमता बहोत ही ज्यादा होती है जिस वजह से इसमें इन्टरनेट पर मौजूद डिजिटल डाटा को स्टोर किया जाता है|

आपको एक उदाहरण से समजाता हूँ की जैसे हम You Tube, WhatsApp, Instagram पर जो भी Content देखते हैं वो सभी बड़े बड़े सर्वर पर स्टोर होते हैं यानी की वह Cloud में स्टोर होते हैं|

क्लाउड कंप्यूटिंग में मुख्यरूप से बड़े बड़े कंप्यूटर, सर्वर और डेटाबेस का इस्तेमाल करके इन्टरनेट पर मौजूद डाटा को क्लाउड में स्टोर किया जाता है|

क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल आमतौर पर वही लोग करते हैं जिनको अपना डाटा स्टोर करने के लिए बहोत ज्यादा मेमोरी स्टोरेज की जरुरत होती है जिनमे ज्यादातर बड़ी बड़ी कंपनियाँ और आर्गेनाइजेशन शामिल हैं| क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से कंपनियाँ अपना निजी डाटा सुरक्षितरूप से स्टोर कर सकती हैं और जब जरुरत हो तब उस डाटा का बैकअप ले सकती हैं|

What is Cloud Computing in Hindi – क्लाउड कंप्यूटिंग क्या होता है?

क्लाउड कंप्यूटिंग की शुरुआत 1990 में हुई थी लेकिन तब लोगों को इसका महत्व नहीं पता था लेकिन जन इंटरनेट तेजी से इस दुनिया में फैलने लगा तो लोगों ने इसके महत्व को जाना और आज के समय दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियाँ Cloud Computing सी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं|

क्लाउड कंप्यूटिंग में मुख्यरूप से कई सारें बड़े बड़े सर्वर होते हैं यानी की बड़े बड़े कंप्यूटर होते हैं जिनमे एक खास किस्म का सॉफ्टवेर इस्तेमाल किया जाता है और इन कंप्यूटर को  Dual Layer Technology की मदद से चलाया जाता है|

एक साधारण व्यक्ति अपने डाटा को कंप्यूटर की हार्डड्राइव और एसएसडी में स्टोर करता है लेकिन बड़ी कंपनियाँ और आर्गेनाइजेशन अपने डाटा को इंटरनेट पर स्टोर करती हैं यानि की क्लाउड में स्टोर करती हैं ताकि वह अपने डाटा को बड़े आराम से मैनेज और प्रोसेस कर सकें|

आज हम इंटरनेट पर जो भी ऑनलाइन विडियो देखते हैं या फिर ऑनलाइन गेम खेलते हैं यह सब सिर्फ क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिये ही मुमकिन हो पाया है|    

cloud-computing-kya-hai
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है

Example of Cloud Computing in Hindi – क्लाउड कंप्यूटिंग के उदाहरण क्या हैं?

You Tube: आज के समय You Tube दुनिया की सबसे प्रख्यात Application है जिसपर रोजाना लाखों की तादाद में विडियो अपलोड किये जाते हैं और देखे जाते हैं| जिस वजह से बहोत ज्यादा स्टोरेज की जरुरत पड़ती है इसीलिए You Tube अपने विडियो को स्टोर करने के लिए Cloud Computing का इस्तेमाल करता है|

 Facebook, Whats app: आज के समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल बहोत हो रहा है जिस वजह से इन प्लेटफार्म का डाटा स्टोर करने के लिए काफी ज्यादा स्टोरेज की जरुरत पड़ती है और बैकअप की भी जरुरत पड़ती है| क्लाउड कंप्यूटिंग हमें स्टोरेज और बैकअप दोनों सुविधा देता है जिस वजह से ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करते हैं|

Banking: बैंकिंग में ग्राहक का डाटा संग्रह करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है|  

Types of Cloud Computing in Hindi – क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार
Public Cloud Computing

इस प्रकार की क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तमाल एक साधारण व्यक्ति भी कर सकता है क्यूंकि यह सभी के लिए उपलब्ध होती है| पब्लिक क्लाउड कंप्यूटिंग दूसरी क्लाउड कंप्यूटिंग के मुकाबले बहोत सस्ती होती हैं|

इस प्रकार की क्लाउड कंप्यूटिंग में व्यक्ति को उतने ही पैसे देने पड़ते जितनी स्टोरेज उसने इस्तेमाल की होती है| जिन लोगों का बजट कम हो उनके लिए यह सर्विस बहोत ही फायदेमंद मानी जाती है|

Amazon का AWS, Microsoft का Azure और IBM का SmartCloud Enterprise यह सभी Public Cloud Computing के सटीक उदहारण हैं|

Private Cloud Computing

प्राइवेट क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल मुख्यरूप से कारपोरेशन, आर्गेनाइजेशन और यूनिवर्सिटी करती हैं जिस वजह से इसे Corporate Cloud के नाम से भी जाना जाता है|

Private Cloud Computing का इस्तेमाल किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन द्वारा अपने डाटा को स्टोर और मैनेज करने के लिए किया जाता है|

प्राइवेट क्लाउड कंप्यूटिंग में यूजर अपने डाटा को खुद ही स्टोर और मैनेज करता है क्यूंकि क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर किसी भी प्रकार की सेवाएँ नहीं देता जिस वजह से यहाँ यूजर का डाटा ज्यादा सुरक्षित रहेता है|

Hybrid Cloud Computing

यह एक ऐसी क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस है जिसमे Public Cloud और Private Cloud दोनों की विशेषताएं शामिल हैं यानी की Hybrid Cloud Computing को पब्लिक क्लाउड और प्राइवेट क्लाउड को मिलाकर बनाया गया है|

Hybrid Cloud Computing में पब्लिक क्लाउड और प्राइवेट क्लाउड दोनों प्रकार की सेवाएँ दी जाती है| इसे एक सामान्य व्यक्तो और एक बड़ी कंपनी दोनों ही इस्तेमाल कर सकती हैं|

Community Cloud Computing

यह एक प्रकार का डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम है जिसे एक या एक से अधिक आर्गेनाइजेशन द्वारा मैनेज किया जाता है और इसमें सुरक्षा भी ज्यादा होती है| इसे एक बड़े समूह के लोगों का डाटा स्टोर और मैनेज करने के लिए बनाया गया है|

Services of Cloud Computing in Hindi – क्लाउड कंप्यूटिंग की सेवाएँ

Cloud Computing चार तरह की सेवाएँ देता है जो कुछ इस प्रकार हैं|

IaaS

क्लाउड कंप्यूटिंग की इस सर्विस को Infrastructure as a service कहा जाता है| इसमें कंप्यूटिंग, हार्डवेयर, नेटवर्क और स्टोरेज का सारा कंट्रोल यूजर के पास होता है| इसमें कंप्यूटिंग से जुड़े हुए सभी काम यूजर करता है और यह काफी सस्ता भी होता है जिस वजह से जिनके पास कम पैसा हो तो यह उनके लिए बहेतर विकल्प है| इसके मुख्य उदहारण Microsoft Azure और Virtual Private Server हैं|

PaaS

इस प्रकार की सर्विस को Platform as a service भी कहा जाता है क्यूंकि इसमें यूजर को एक प्लेटफार्म दिया जाता है जिसकी मदद से यूजर अपना डाटा स्टोर और मैनेज कर सकता है| इसमें यूजर के पास सिस्टम का पूरा कण्ट्रोल नहीं होता है बल्कि क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर के पास इसका पूरा कंट्रोल होता है| इसके मुख्य उदाहरण Google App Engine और Gmail हैं|

SaaS

इस सर्विस को Software as a service भी कहा जाता है क्यूंकि इसमें एक Software Application को एक सर्विस के रूप के यूजर को दिया जाता है| इसे सबसे सुरक्षित सर्विस में से एक माना जाता है और इसमें IaaS और PaaS दोनों तरह की सेवाएँ दी जाती हैं|

FaaS

इस सर्विस को Function as a service कहा जाता है| इसमें यूजर को एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जाता है जिसकी मदद से यूजर बड़ी आसानी से अपना कंप्यूटिंग काम कर सकता है|

Applications of Cloud Computing in Hindi

Business Applications (बिज़नस के कामों में)

आज के इस ज़माने में सभी प्रकार के आर्गेनाइजेशन और कंपनियों को अपना बिज़नस बढाने के लिए क्लाउड बिज़नस एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है जिसकी मदद से वो ज्यादा से ज्यादा यूजर तक अपने बिज़नस को पहोंचा सकते हैं और अपना बिज़नस बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं|

Paypal बिज़नस एप्लीकेशन का एक अच्छा उदाहरण है जिसकी मदद से यूजर बड़ी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है| इसमें यूजर अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकता है वह भी पूरी सुरक्षा के साथ|

Data Storage and Backup Applications (डाटा को स्टोर और उसका बैकअप लेने के लिए)

क्लाउड कंप्यूटिंग का मुख्य उपयोग ही डाटा को इंटरनेट पर स्टोर और उसका बैकअप लेने के लिए किया जाता है| इसमें हम डाटा को किसी भी फॉर्म में स्टोर कर सकते हैं जैसे की इमेजेज, ऑडियो, विडियो |

Education (शिक्षा क्षेत्र में)

आज के समय ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम और ई लर्निंग काफी चर्चा में और यह बहोत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और यह सब क्लाउड कंप्यूटिंग की वजह से मुमकिन हो पाया है|

Entertainment Application (मनोरंजन क्षेत्र में)

मनोरंजन क्षेत्र में Multi Cloud का बहोत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से ऑनलाइन विडियो गेम और विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग किया जाता है|

Social Application (सोशल एप्लीकेशन में)

सोशल क्लाउड एप्लीकेशन ऑनलाइन कई लोगों को एक दुसरे के साथ जोड़ने का काम करती हैं| आज के समय ऐसी कई सोशल एप्लीकेशन हैं जो क्लाउड नेटवर्क का इस्तेमाल करती हैं जैसे की Facebook, Whats app, Twitter

Big Data Analysis (बिग डाटा एनालिसिस में)

बहोत ही ज्यादा तादाद में मौजूद डाटा को ट्रेडिशनल डाटा मैनेजमेंट सिस्टम में स्टोर नहीं किया जा सकता है जिस वजह से Big Data को सिर्फ क्लाउड में ही स्टोर किया जा सकता है क्यूंकि वहां unlimited storage उपलब्ध करायी जाती है|

Benefits of Cloud Computing in Hindi – क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे क्या हैं?

  • क्लाउड कंप्यूटिंग के benefits की बात करें तो इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की कोई भी इसे इमेजेज, विडियो, ऑडियो, फाइल, टेक्स्ट और किसी भी तरह का अपना डाटा स्टोर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है और इसके लिए उसे ज्यादा किंमत भी चुकानी नहीं पड़ती और वह जितनी चाहे स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकता है|
  • क्लाउड हमारे डाटा को सुरक्षित रखता है और हम जब चाहे अपने डाटा का Backup लें सकते हैं और उसे Restore भी कर सकते हैं|
  • जब एक बार क्लाउड में डाटा स्टोर हो जाता है तो उसे किसी भी जगह से कभी भीइंटरनेट की मदद से access किया जा सकता है|
  • हम क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कंप्यूटर के अलावा मोबाइल से भी कर सकते हैं|
  •  क्लाउड सर्विस को इस्तेमाल करने में मेंटेनेंस भी बहोत कम आता है जिस वजह से कम खर्चे में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है|
  • क्लाउड कंप्यूटिंग का बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है क्यूंकि इसका इंटरफ़ेस बहोत सरल होता है|
Disadvantages of Cloud Computing in Hindi – क्लाउड कंप्यूटिंग के नुकशान क्या हैं?
  • आपके पास अगर इंटरनेट नहीं है या फिर वह सही से नहीं चलता तो आप क्लाउड कंप्यूटिंग का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर सकते|
  • क्लाउड कंप्यूटिंग का ज्यादातर कंट्रोल सर्विस प्रोवाइडर के पास ही होता है जिस वजह से यूजर के पास सिस्टम का कंट्रोल बहोत ही कम होता है|

FAQs – क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में पूछे जानेवाले कुछ सवाल

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है हिंदी में समझाइए?

क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से हम अपना डाटा इन्टरनेट पर स्टोर कर सकते हैं और उसे मैनेज भी कर सकते हैं| क्लाउड कंप्यूटिंग हमें अनलिमिटेड स्टोरेज प्रदान करता है जिस वजह से हम जितना चाहे उतना डाटा यहाँ स्टोर कर सकते हैं और उस डाटा का बैकअप भी लें सकते हैं|

आनेवाले समय में क्लाउड कंप्यूटिंग में Scope है या नहीं?

धीरे धीरे क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है क्यूंकि लगभग सभी क्षेत्र में इसका उपयोग किया जा रहा है इसी वजह से यह कहना गलत नहीं है की आनेवाले समय में क्लाउड कंप्यूटिंग का Scope बहोत है|

Conclusion – Cloud Computing Kya Hai

इस लेख की शुरुआत में मैंने आपको बताया की Cloud Computing Kya Hai इसके बाद मैंने आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार और उसकी सेवाओं के बारे में बताया और फिर सबसे आखिर में मैंने आपको इसके फायदे और नुकशान के बारे में बताया| इस तरह मैंने आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में सभी तरह की जानकारी दी और आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं|

इन्हें भी जरूर पढ़ें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.