इस लेख में आपको बताऊंगा की Application Software Kya Hai और यह क्या काम करते हैं और इनके कितने प्रकार होते हैं और यह भी बताऊंगा की अगर हमारे कंप्यूटर में एप्लीकेशन सॉफ्टवेर ना हो तो क्या होगा|
एक सॉफ्टवेर को कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से बनाया जाता है और इन सॉफ्टवेर में कई प्रकार की इंस्ट्रक्शन होती हैं जो कंप्यूटर हार्डवेयर को मैनेज करने का काम करती हैं| आज हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में कई प्रकार के सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है की इनमे से कौन सा सॉफ्टवेर एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है और वह हमारे डिवाइस के लिए क्यूँ जरुरी है और अगर आपको नहीं पता तो इस लेख को अवश्य पढ़िए|
एक कंप्यूटर सॉफ्टवेर और हार्डवेर से मिलकर बनता है और इन सॉफ्टवेर और हार्डवेर के भी कई प्रकार होते हैं| जैसा की मैंने आपको बताया की सॉफ्टवेर कई प्रकार के होते हैं जैसे की System Software, Application Software, Utility Software इनमे से में आपको इस लेख में एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के बारे में सभी अच्छे से जानकारी दूंगा जिन्हें प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें|
What is Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेर क्या होता है?
Application Software वह होते हैं जिन्हें कुछ निश्चित Task को पूरा करने के लिए Programming Language का इस्तेमाल करके बनाया जाता है और इन्हें हम जैसे यूजर अपने डिवाइस में Install करके इस्तेमाल कर सकते हैं| इस तरह के सॉफ्टवेर को आज के समय ज्यादातर यूजर App के नाम से जानते हैं|
इन्हें सिर्फ किसी एक विशिष्ट कार्य को अंजाम देने के लिए Develop किया जाता है और यूजर को इन्हें इस्तेमाल करने के लिए Download करना पड़ता है और अगर इन सॉफ्टवेर का काम पूरा हो जाये तो यूजर इन्हें Delete भी कर सकता है| कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेर ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम Download करे बिना Online इस्तेमाल कर सकते हैं|
Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेर क्या है?
Application Software Kya Hai इसे आसान शब्दों में कहा जाये तो यह ऐसे सॉफ्टवेर हैं जिन्हें कंप्यूटर के अलग अलग कामों को Efficient तरीके से करने के लिए बनाया जाता है| कंप्यूटर के अलग अलग कामों को करने के लिए हमें अलग अलग एप्लीकेशन सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना पड़ता है क्यूंकि एक एप्लीकेशन सोफ्टवेर सिर्फ एक विशिष्ट काम को ही कर सकता है|
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को यूजर की Requirement को ध्यान में रखकर बनाया जाता है जिस वजह से आज के समय इन सॉफ्टवेर का इस्तेमाल हर दिन बढ़ता ही जा रहा है| एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को सिस्टम सॉफ्टवेर की मदद से नियंत्रित किया जाता है|
Application Software को हम अपने Computer, Laptop और Mobile में Install करके इस्तेमाल कर सकते हैं| आज के समय लाखों की संख्या में एप्लीकेशन सॉफ्टवेर मौजूद हैं जो किसी सुनिश्चित कार्य को बड़ी आसानी से कर सकता हैं जैसे की Music Application से हम Music सुन सकते हैं और Gallery Application में हम अपने फ़ोन में इमेज या विडियो को संग्रह करके रख सकते हैं|

Types of Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेर कितने प्रकार के होते हैं?
आज के समय कई तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेर मौजूद हैं जिनमे से कुछ मुख्य प्रकार निचे दिए गए हैं|
Web Browser Software
इस प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेर हमें इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च करने के साथ किसी भी Web Page को एक्सेस करने की अनुमति देते हैं| इनकी मदद से हम इन्टरनेट पर किसी भी Website पर जा सकते हैं जैसे की Opera, Firefox, safari
Presentation Software
प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेर के इस्तेमाल से हम किसी भी प्रकार की ग्राफ़िक्स जैसे की टेक्स्ट, विडियो और इमेज बनाकर किसी भी व्यक्ति को अपने आईडिया के बारे में अच्छे बता सकते हैं| इन सॉफ्टवेर का इस्तेमाल ज्यादातर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में किया जाता है जैसे की Microsoft PowerPoint, Corel Presentations, Google Docs
Database Software
डेटाबेस सॉफ्टवेर का उपयोग किसी भी प्रकार के डाटा को सुव्यवस्थित तरीके से संग्रह करने के लिए किया जाता है| इस सॉफ्टवेर की मदद से हम जरुरी डाटा को Proper Manner में सुरक्षितरूप से Store कर सकते हैं|
Multimedia Software
मल्टीमीडिया सॉफ्टवेर हमें कई तरह की सुविधा प्रदान करता है जैसे की इसकी मदद से हम किसी भी Video और Audio को देख और सुन सकते हैं और किसी भी Image को देख सकते हैं| इन सॉफ्टवेर की मदद से हम विडियो और ऑडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और आज के समय Multimedia Software का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है|
Spreadsheet Software
इन सॉफ्टवेर की मदद से हम अव्यवस्थित जानकारी को व्यवस्थित तरीके से जमाकर संग्रह कर सकते हैं|
Email Software
ई मेल सॉफ्टवेर की मदद से हम किसी को भी ई मेल भेज सकते हैं और किसी का भी ई मेल प्राप्त कर सकते हैं मतलब की किसी भी डॉक्यूमेंट की आप-लें कर सकते हैं|
Entertainment Software
इस प्रकार के सॉफ्टवेर ज्यादातर मनोरंजन के उद्देश्य से बनाये जाते हैं|
Gaming Software
गेमिंग सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके हम कई प्रकार की गेम खेल सकते हैं|
- यह भी पढ़ें: Open Source Software क्या है और इसकी डिमांड क्यूँ बढती जा रही है?
- यह भी पढ़ें: Malware क्या है और इससे अपने Computer को कैसे सुरक्षित रखें?
Example of Application Software – एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के उदाहरण
आज के समय हम कई प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते हैं जैसे की ऑनलाइन कुछ सर्च करते हुए, अलार्म सेट करते हुए, गेम खेलते हुए, इस तरह हम कई सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते हैं|
आज के समय हम अपनी Daily Life में कई Application Software का इस्तेमाल करते रहेते हैं जैसे की,
Microsoft की प्रोडक्ट जैसे की MS Office, Power Point, Excel, Outlook
कई प्रकार Web Browsers जैसे की Google Chrome, Firefox, Opera
Multimedia और Music Application जैसे की Spotify, MX Player
Graphics Design Application जैसे की Pixlr, Canva Online Communication & Payment Application जैसे की WhatsApp, Telegram, Paytm
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर क्या काम करते हैं?
एक एप्लीकेशन प्रोग्राम सिर्फ एक काम को अच्छे से करने के लिए बनाया जाता है जिस वजह से आज के समय कई अलग अलग प्रकार के एप्लीकेशन प्रोग्राम हैं जो तरह तरह की User Requirement को पूरा करते हैं|
- ग्राफ़िक्स, एनीमेशन, विडियो एडिटिंग
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- डॉक्यूमेंट मेनेजर
- कॉल, विडियो कॉल, टेक्स्ट मेसेज, वौइस् मेसेज, ई-मेल
- ऑनलाइन पेमेंट
- गेम, ओटीटी एप्लीकेशन
- डॉक्यूमेंट शेयरिंग, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के फायदे क्या हैं?
- इन सॉफ्टवेर की मदद से यूजर अपने जरुरी कामो को अच्छे से पूरा कर सकता है|
- यूजर जब चाहे इन्हें Install और Uninstall कर सकता है|
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेर यूजर के किसी भी प्रकार के निश्चित कार्यों को सटीकरूप से पूरा कर सकते हैं|
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेर नियमित समयांतर पर Update होते रहेते हैं जिस वजह से यूजर Updated Application Software और नए नए फीचर का इस्तेमाल कर सकता है|
- यह किसी भी डाटा की जल्दी और बड़ी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं|
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेर का Interface बहोत ही सरल होता है जिस वजह से यूजर इन्हें बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं|
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के नुकशान क्या हैं?
- ज्यादातर एप्लीकेशन सॉफ्टवेर Free हैं लेकिन कुछ Paid हैं जिस वजह से इन्हें इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं|
- आज के समय हजारों की संख्या में एप्लीकेशन सॉफ्टवेर मौजूद हैं जिस वजह से हमारे लिए कौन सा बेहतर है यह पता लगाना थोडा मुश्किल हो जाता है|
- कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेर हमसे हमारे डिवाइस का एक्सेस मांगते हैं जिस वजह से यहाँ पर Privacy का खतरा रहेता है|
- कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेर में Computer Virus या फिर Malware मौजूद होता है जिस वजह से हमारे डिवाइस के हैक होने का या फिर डाटा चोरी होने का खतरा होता है|
FAQs – Application Software के बारे में पूछे जानेवाले सवाल
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर क्या है हिंदी में समझाइए?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर एक प्रोग्राम या कोड होता है जिसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करके डेवलप किया जाता है ताकि यह कंप्यूटर यूजर को एक निश्चित सुविधा प्रदान कर सके|
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर कैसे और क्यूँ बनाये जाते हैं?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को कई तरह की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से बनाया जाता है ताकि यह यूजर की किसी खास टास्क को पूरा करने में मदद कर सके जैसे की वेब ब्राउज़र|
Conclusion – Application Software Kya Hai
इस लेख की शुरुआत में मैंने आपको बताया की Application Software Kya Hai और यह कितने प्रकार के होते हैं और फिर मैंने आपको बताया की यह क्या काम करते हैं और इनके फायदे और नुकशान बताएं और इसके बाद एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के कुछ उदाहरण भी बताए| इस तरह मैंने इस लेख में आपको Application Software के बारे में सभी तरह की जानकारी दी और आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं|
इन्हें भी जरुर पढ़ें
- Recycle Bin में से Permanent डिलीट हुआ डाटा Restore कैसे करें?
- Trojan Horse Virus किस तरह हमारे Computer में प्रवेश करता है और इसे कैसे रोकें?
- जानें Linux क्यूँ Windows से बेहतर है?
- Computer Virus को किस तरह Computer से Remove किया जाता है?
- Android क्या है और इसका इस्तेमाल क्यूँ बढ़ता जा रहा है?

मेरा नाम मोहम्मद नौशाद शैख़ है और मैं गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहेता हूँ| मैं SAL College Of Engineering में B.E में Information Technology की पढाई कर रहा हूँ| मुझे कंप्यूटर और सॉफ्टवेर से जुडी हुई नयी नयी जानकारियां प्राप्त करने का शौख है और मैं अपने इसी शौख की वजह से आज इस ब्लॉग के जरिये मैं जो भी सीखता हूँ उसे दूसरों तक पहोंचाने की कोशिश कर रहा हूँ|