android-meaning-in-hindi

Android Kya Hai – Android Features, History, Meaning in Hindi

इस पोस्ट में आपको Android क्या है, इसे किसने बनाया, इसके फीचर और एंड्राइड का इतिहास क्या है ये सभी जानकारी दूंगा जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें|

android-kya-hai
एंड्राइड क्या है

Android Kya Hai in Hindi

Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो लिनक्स कर्नल पर आधारित है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है| लिनक्स एक फ्री ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमे बहोत सारे परिवर्तन करके एंड्राइड को बनाया गया है|

लिनक्स सिर्फ डेस्कटॉप और का हम डेस्कटॉप में उपयोग करते हैं उन एप्लीकेशन का हम मोबाइल में भी उपयोग कर सकें इसीलिए एंड्राइड को बनाया गया है|

Android Meaning in Hindi – एंड्राइड का क्या मतलब होता है

कुछ लोग यह समजते हैं की एंड्राइड किसी मोबाइल का नाम है लेकिन ऐसा नहीं है एंड्राइड एक सॉफ्टवेर का नाम है| किसी भी डिवाइस को चलाने के लिए एक सॉफ्टवेर की जरूरत होती है, एंड्राइड भी एक सॉफ्टवेर है जिसे स्मार्ट फ़ोन को चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

आज के समय के हमें सभी जगह पर एंड्राइड यूजर दिखाई देते हैं क्यूंकि एंड्राइड किफायती दाम में अच्छी सुविधाएँ  प्रदान करता है| Android ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्ट फ़ोन आज सबसे ज्यादा बिकते हैं|

आज गूगल द्वारा बनाये गए इस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को सभी स्मार्ट फ़ोन कंपनियां इस्तेमाल करती हैं|

गूगल ने अबतक एंड्राइड के कई वर्जन लोंच कर दियें हैं और हमें इन नए वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए नया फ़ोन खरीदने की जरूरत नहीं है क्यूंकि यह एंड्राइड के सभी फ़ोन में अपडेट के रूप में हमें मिल जाता है जिसे हम डाउनलोड करके अपडेट कर सकते हैं|

इन अपडेट के बाद हमारे फ़ोन में नए फीचर ऐड हो जाते हैं और हमारे फ़ोन की स्पीड भी बढ़ जाती है|

एंड्राइड की शुरुआत कब हुई – History of Android in Hindi

एंड्राइड को 2003 में Android Incorporation के निर्माता एंडी रुबिन, निक सीर्स, क्रिस वाइट और रिच माइनर ने मिलकर बनाया था| इन चारों ने एंड्राइड को स्टार्ट उप के तौर पर शुरू किया था लेकिन फिर बाद में उन लोगों को फंडिंग नहीं मिल रही थी जिसकी वजह से उन्होंने एंड्राइड को बेचने का फैसला किया|

एंडी रुबिन पहेले एप्पल कंपनी में काम करते थे वहां उनके दोस्त उन्हें एंड्राइड नाम से बुलाते थे क्यूंकि एंडी रुबिन को रोबोट्स में बहोत ज्यादा दिलचस्पी थी| एंडी रुबिन ने जब सॉफ्टवेर बनाया तो उन्हें उस सॉफ्टवेर के लिए कोई नाम समज नहीं आ रहा था जिसके बाद उन्होंने उस सॉफ्टवेर को अपना निकनेम एंड्राइड दिया, इस तरह से एंड्राइड का नाम रखा गया था|

एंड्राइड को पहेले कैमरा के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में इसे मोबाइल में इस्तेमाल किया जाने लगा|

एंड्राइड का ओपन सोर्स वाला आईडिया गूगल को बहोत पसंद आया था जिसके बाद 2005 में Google ने इस कंपनी को खरीद लिया था और फिर  गूगल ने एंडी रुबिन को ही एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपमेंट का हेड बना दिया था|

एंड्राइड को गूगल ने 2005 में खरीद लिया था लेकिन 2007 में गूगल ने इसे ऑफिशियली लोंच किया और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की थी|

एंड्राइड को खरीदने का मौका पहेले सैमसंग कंपनी के पास था लेकिन उनको एंड्राइड पसंद नहीं आया था जिसकी वजह से उन्होंने इसे नहीं ख़रीदा|

पहेला एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फ़ोन HTC Dream था जिसे सितम्बर 2008 में लोंच किया गया था| जिसके बाद एंड्राइड ओ एस के कई वर्जन लोंच हुए जिन्हें युवाओं का अच्छा प्रतिसाद मिला| 

एंड्राइड के हेड एंडी रुबिन ने 2013 में अपने किसी निजी प्रोजेक्ट के कारण गूगल को छोड़ दिया था और उनके जाने के बाद सुन्दर पिचाई को एंड्राइड का हेड नियुक्त किया गया था| सुन्दर पिचाई के नेतृत्व में आज एंड्राइड बहोत आगे निकल चूका है|

android-kya-hai-in-hindi
Android Features

Android Features in Hindi – एंड्राइड की विशेषताएँ

एंड्राइड आज के ज़माने में एक अच्छा और सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बन चूका है| इसके अनोखे और आधुनिक फीचर इसे दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से अलग और बेहतर बनाते हैं|

एंड्राइड एक अच्छा और कमाल का UI (User Interface) प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल करना किसी भी इंसान के लिए बहोत आसान है| इसे कुछ इस तरह बनाया गया है की किसी उम्र का इंसान इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है|

एंड्राइड फ्री और ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी वजह से इसका किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल किया जा सकता है|

Multiple Language Support: एंड्राइड एक से ज्यादा कई भाषाओँ को सपोर्ट करता है| इस फीचर की मदद से आप अपने मोबाइल को किसी भी भाषा में चला सकते हों|

Multitasking: इस फीचर की मदद से आप अपने मोबाइल में एकसाथ कई काम कर सकते हैं जैसे की आप किसी को मेसेज करते समय गाने भी सुन सकते हैं|

Connectivity: इस फीचर की मदद से आप अपने मोबाइल में Wi-fi, Bluetooth, Hotspot, CDMA, GSM, 3G, 4G, LTE, IDEN, NFC जैसे नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस फीचर की मदद से हम दुसरे डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं|

Application: एंड्राइड में हम गूगल प्ले स्टोर की मदद से अपनी पसंद की किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं| गूगल प्ले स्टोर अपने उपयोगकर्ताओं को फ्री में एप्लीकेशन डाउनलोड करने की सुविधा देता है| इस प्ले स्टोर से आप जितनी चाहें एप्लीकेशन और गेम डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होता है|

Messaging: इस सॉफ्टवेर में हमें मेसेज भेजने या प्राप्त करने के लिए SMS और MMS की सुविधा दी जाती है|

Storage: यह सॉफ्टवेर हमें फोटो, विडियो और डॉक्यूमेंट को संग्रह करने के लिए मोबाइल में जगह देता है जिसे स्टोरेज कहा जाता है|

Media Support: यह सॉफ्टवेर H.263, H.264, MPEG-4 SP, AMR, AMR-WB, AAC, MP3, WAV, JPEG, PNG, GIF, BMP जैसे मीडिया एक्सटेंशन को सपोर्ट करता है|

Web Browser: यह सॉफ्टवेर वेब ब्राउज़र को भी सपोर्ट करता है|

Android version in Hindi

गूगल एंड्राइड को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए उसमे नए नए फीचर ऐड करता रहेता है जो हमारे फ़ोन में अपडेट के तौर पर ऐड होते हैं जिन्हें एंड्राइड वर्जन कहा जाता है|

गूगल लगभग हर साल एक नया एंड्राइड वर्जन लोंच करता है, गूगल एंड्राइड वर्जन के नाम मिठाई और डिजर्ट के नाम पर रखता है|

गूगल जब भी नया एंड्राइड वर्जन लोंच करता है तो वह उसमे कुछ नए फीचर ऐड करता है जिससे वपराशकर्ता स्मार्ट फ़ोन को ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल कर सकें|

सभी एंड्राइड वर्जन के नाम A, B, C, D, E, F, G,…. इस तरह क्रम में रखे जाते हैं|

गूगल एंड्राइड वर्जन कुछ इस प्रकार हैं :

एंड्राइड वर्जन रिलीज़ डेट अपडेट
Android 1.023 सितम्बर 2008
Android 1.19 फ़रवरी 2009यह एंड्राइड का पहेला वर्जन था जिसमे नया डॉक् इंटरफ़ेस दिया गया था
नयी आइकॉन दी गयी थी
नया ब्राउज़र होमपेज था 
Cupcake Android 1.527 अप्रैल 2009ब्लूटूथ, A2DP, AVRCP सपोर्ट दिया गया था
टेक्स्ट कीबोर्ड में टेक्स्ट का प्रेडिक्शन करने का फीचर दिया गया था
विडियो को देख सकते थे और रिकॉर्ड कर सकते थे  
Donut Android 1.615 सितम्बर 2009गेस्चर फ्रेमवर्क दिया गया था
टर्न बाय टर्न नेविगेशन
Éclair Android 2.027 अक्टूबर 2009माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सपोर्ट
डिजिटल ज़ूम
लाइव वॉलपेपर
यु आई को अपडेट किया
Éclair Android 2.0.13 दिसंबर 2009
Éclair Android 2.111 जनवरी 2010यु आई को अपडेट किया
Froyo Android 2.220 मई 2010स्पीड को बढाया
JIT इमप्लेमेंट किया
USB कनेक्शन दिया
ब्राउज़र में फाइल अपलोड सपोर्ट सिस्टम दिया
अनिमेटेड GIF
Froyo Android 2.2.127 सितम्बर 2010
Froyo Android 2.2.221 जनवरी 2011
Froyo Android 2.2.321 नवंबर 2011
Gingerbread Android 2.36 दिसंबर 2011यु आई अपडेट
कीबोर्ड अपडेट
सोशल नेटवर्किंग फीचर
इम्प्रूव पॉवर मैनेजमेंट
विडियो कॉल सपोर्ट
Gingerbread Android 2.3.122 दिसंबर 2010
Gingerbread Android 2.3.221 जनवरी 2011
Gingerbread Android 2.3.39 फ़रवरी 2011गूगल टॉक के जरिये वौइस् और विडियो चेट का आप्शन दिया
Gingerbread Android 2.3.428 अप्रैल 2011
Gingerbread Android 2.3.525 जुलाई 2011Gmail में इम्प्रूवमेंट हुए
नेटवर्क परफॉरमेंस को ठीक किया
सैमसंग गैलेक्सी एस में ब्लूटूथ की प्रॉब्लम को ठीक किया
Gingerbread Android 2.3.62 सितम्बर 2011वौइस् सर्च इशू को ठीक किया
Gingerbread Android 2.3.721 सितम्बर 2011नेक्सस एस 4G को गूगल वॉलेट सपोर्ट दिया
Honeycomb Android 3.022 फ़रवरी 2011टेबलेट सपोर्ट
3D UI अपडेट किया
गूगल टॉक विडियो चैट
गूगल eBooks
HTTP लाइव स्क्रीनिंग
प्राइवेट ब्राउज़िंग
Honeycomb Android 3.110 मई 2011UI को ठीक किया
MTP नोटिफिकैशन
Honeycomb Android 3.215 जुलाई 2011वाईडर रेंज टेबलेट के लिए ऑप्टिमाइजेशन
Honeycomb Android 3.2.120 सितम्बर 2011गूगल बुक्स अपडेट
Wi-Fi अपडेट
Honeycomb Android 3.2.230 सितम्बर 2011छोटी प्रॉब्लम को ठीक किया
Honeycomb Android 3.2.415 दिसम्बर 2011
Honeycomb Android 3.2.615 फ़रवरी 2012छोटी प्रॉब्लम को ठीक किया
Ice cream Sandwich Android 4.018 अक्टूबर 2011न्यू लॉक स्क्रीन का फीचर दिया गया
टेक्स्ट इनपुट और स्पेल्लिंग चेकिंग को अपडेट किया
ADB बैकअप
Jelly Bean Android 4.19 जुलाई 2012फेस अनलॉक फीचर दिया
डायरेक्ट वौइस् टाइपिंग फीचर दिया गया
Jelly Bean Android 4.213 नवंबर 2012छोटी प्रॉब्लम को ठीक किया
Jelly Bean Android 4.324 जुलाई 2013कैमरा एप्प UI अपडेट
4K रेसोलुशन सपोर्ट
सिक्यूरिटी परफॉरमेंस को ठीक किया
KitKat Android 4.431 अक्टूबर 2013स्क्रीन रिकॉर्डिंग
परफॉरमेंस को इम्प्रूव किया
KitKat Android 4.4.419 जून 2014
Lollipop Android 5.04 नवंबर 2014स्पीड इम्प्रूवमेंट
बैटरी इम्प्रूवमेंट
Lollipop Android 5.12 मार्च 2015मल्टीप्ल सिम कार्ड सपोर्ट
हाई डेफिनिशन वौइस् कॉल
Marshmallow Android 6.02अक्टूबर 2015USB टाइप-C सपोर्ट
फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन
एंड्राइड पे
मिडी सपोर्ट
Marshmallow Android 6.0.17 दिसंबर 2015न्यू इमोजी को ऐड किया
Nougat Android 7.022 अगस्त 2016मल्टीविंडो मोड
Nougat Android 7.14 अक्टूबर 2016स्टोरेज मेनेजर को इम्प्रूव किया
नाईट लाइट
Oreo Android 8.021 अगस्त 2017एंड्राइड इंस्टेंट अप्प
नोटिफिकेशन सिस्टम इम्प्रूव किया
Oreo Android 8.1.05 दिसंबर 2017इमोजी अपडेट
ऑटोमेटेड लाइट और डार्क थीम
Pie Android 96 अगस्त 2018UI अपडेट
Android 103 सितम्बर 2019प्राइवेसी सपोर्ट
डार्क थीम
फोल्डेबल फ़ोन सपोर्ट
Android 118 सितम्बर 2020स्क्रीन रिकॉर्डिंग
परमिशन सेटिंग
मेसेज बबल्स
Android 124 अक्टूबर 2021UI को अपडेट किया
Android OS in Hindi
  • शुरुआत में एंड्राइड ज्यादा विकसित नहीं था लेकिन आज एंड्राइड अपने इन वर्जन की वजह से बहोत आधुनिक और विकसित हो गया है|
  • आज के समय मोबाइल से हम उन सभी कामों को कर सकते हैं जो कंप्यूटर से करते हैं यह सबकुछ एंड्राइड के इन्हीं वर्जन की वजह से मुमकिन हो पाया है|
  • एंड्राइड को पहेले सिर्फ मोबाइल के लिए बनाया गया था लेकिन वह आज इतना एडवांस हो गया है की इसे दुसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे टीवी, ऑटोमोबाइल और स्मार्टवाच|
  • जिस तरह सभी कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज इनस्टॉल किया हुआ आता है उसी तरह सभी टच स्क्रीन फ़ोन में एंड्राइड इनस्टॉल किया हुआ आता हैं जिसकी वजह से आज एंड्राइड सबसे ज्यादा इनस्टॉल किया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है|
  • एंड्राइड को मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद वह मोबाइल कंप्यूटर की तरह बन जाता है जिसकी वजह से आज मोबाइल को स्मार्ट फ़ोन भी कहा जाता है|
  • आज के समय में इस दुनिया में लगभग 80% से ज्यादा स्मार्ट फ़ोन एंड्राइड सॉफ्टवेर से ही चल रहे हैं जिसकी वजह से एंड्राइड को स्मार्ट फ़ोन का बादशाह भी कहा जाता है|

FAQs – Android के बारे में पूछे जानेवाले सवाल

एंड्राइड का क्या मतलब होता है?

Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो लिनक्स कर्नल पर आधारित है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है| यह मोबाइल और स्मार्ट फ़ोन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जानेवाला ऑपरेटिंग सिस्टम है|

नवीनतम मोबाइल में कौन सा एंड्राइड वर्जन है?

वर्तमान में एंड्राइड 12.0 वर्जन चल रहा है जिसे 19 अक्टूबर 2021 में लोंच किया गया था|

एंड्राइड फ़ोन की शुरुआत कब हुई?

सितम्बर 2008 में सबसे पहेला एंड्राइड फ़ोन लोंच किया गया था जिसका नाम HTC Dream था|

एंड्राइड को किसने बनाया?

एंड्राइड को 2003 में Android Incorporation के निर्माता एंडी रुबिन, निक सीर्स, क्रिस वाइट और रिच माइनर ने मिलकर बनाया था|

एंड्राइड के कितने वर्जन हैं?

एंड्राइड के अबतक 1 से लेकर 12 तक वर्जन आये हैं जिनमे कपकेक, डोनट, इक्लैर, फ्रोयो, जिंजरब्रेड, हनीकोंब, जैलीबीन, किटकेट, लोल्लिपोप, मर्शमेल्लो, नौगट, ऑरेओ और पाई शामिल हैं|

Conclusion – Android Kya Hai

इस लेख में हमने आपको Android Kya Hai और Android Features in Hindi बताया और एंड्राइड वर्जन की जानकारी भी दी| आप लोगों को एंड्राइड की जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और हम से इस आर्टिकल में कही किसी तरह की कोई गलती हो गयी हो तो उसे भी कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम जल्द से जल्द उसे सही कर सकें|

इन्हें भी जरुर पढ़ें

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.