Digitaliffu क्या है ?
डिजिटलइफ्फु एक हिंदी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है जहाँ कंप्यूटर, सॉफ्टवेर, हार्डवेर और इन्टरनेट से सम्बंधित जानकारी दी जाती है| यहाँ कंप्यूटर, सॉफ्टवेर, हार्डवेयर और इन्टरनेट से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों को इकट्ठी कर उसे लोगों तक पहोंचाया जाता है|
में कौन हूँ ?
मेरा नाम मोहम्मद नौशाद शैख़ है और मैं गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहेता हूँ| मैं SAL College Of Engineering में B.E में Information Technology की पढाई कर रहा हूँ| मुझे कंप्यूटर और सॉफ्टवेर से जुडी हुई नयी नयी जानकारियां प्राप्त करने का शौख है और मैं अपने इसी शौख की वजह से आज इस ब्लॉग के जरिये मैं जो भी सीखता हूँ उसे दूसरों तक पहोंचाने की कोशिश कर रहा हूँ|

मैं कैसे ब्लॉगर बना ?
आप लोगों को मैंने पहेले बताया की मझे कंप्यूटर से जुडी हुई जानकारियाँ प्राप्त करने का बहोत शौख था, इन सभी जानकारियों को मैं एक बुक में लिखा करता था लेकिन 2020 में मुझे यू ट्यूब पर ब्लॉग के बारे में मालूम पड़ा की जिसपर हम अपने खुद के लिखे हुए आर्टिकल दुसरे लोगों तक पहोंचा सकते हैं| इसके बाद मेने वेबसाइट बनाना और उसे ऑप्टिमाइज़ करना सिखा और आज में इस वेबसाइट पर अपने शौख की वजह से कंप्यूटर, हार्डवेर और सॉफ्टवेर से जुड़े हुए विस्तृत आर्टिकल पब्लिश करता हूँ जिन्हें पढ़कर लोगों को कंप्यूटर और सॉफ्टवेर के बारे में काफी अच्छा ज्ञान मिलता है|